पेड़-पौधों की बदौलत ही हम जीवन के हर काम को आसानी से कर सकते हैं : डॉ. एमपी सिंह

0
1472
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 07 Aug 2019 : भारत के सशक्त प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी के जल शक्ति अभियान को आगे बढ़ाने के लिए उपायुक्त फरीदाबाद के मार्गदर्शन में रेड क्रॉस सोसायटी आगे आई और सुप्रसिद्ध शिक्षाविद समाजशास्त्री दार्शनिक प्रोफेसर एमपी सिंह के नेतृत्व में रेडक्रॉस सचिव विकास कुमार ने अपने सभी पदाधिकारियों के द्वारा आम और जामुन के 32 पेड़ लगाए। जिसमें रेडक्रॉस के फैमिली काउंसलिंग सेंटर से प्रोफेसर एससी गुप्ता काउंसलर आशा सिंह जतिन शर्मा रामबरन यादव आदि शामिल थे। रेड क्रॉस में कार्यरत अंध महिलाओं ने भी पेड़ पौधे लगाकर संदेश दिया कि हम तो इनके फलों को नहीं देख पाएंगे लेकिन जिन फलो का आनंद आज हम ले रहे हैं। वह भी पहले किसी महापुरुष ने लगाए होंगे इस अवसर पर विकास कुमार ने कहा कि पेड़ पौधा लगाने से प्रदूषण को दूर किया जा सकता है और प्रकृति का सौंदर्यीकरण किया जा सकता है। ताजी हवा मिलने से अनेकों फेफड़ों की बीमारियों से मुक्त रहा जा सकता है। डॉ एमपी सिंह ने सरकार द्वारा चलाई गई मुहिम की सराहना करते हुए कहा कि इस मुहिम में हर फरीदाबाद वासी को अपनी जिम्मेदारी निभानी चाहिए और जहां भी नए पेड़ पौधे लगाए गए हैं उनकी परवरिश में अपना सहयोग देना चाहिए। ताकि भविष्य में फरीदाबाद ग्रीन दिखाई पड़े डॉ एमपी सिंह ने कहा कि पेड़-पौधों की बदौलत ही हम जीवन के हर काम को आसानी से कर सकते हैं। अन्यथा विषम परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here