श्री हनुमान मंदिर राजेन्द्रा कालोनी में श्रीमद भागवत कथा में सुन्दर झांकी ने किया सबको आर्कषित

0
1954
Spread the love
Spread the love

Faridabad news, 10 Aug 2019 : श्री हनुमान मंदिर राजेन्द्रा कालोनी लिंक रोड़ सेक्टर-28 में संगीतमय श्रीमद़ भागवत कथा में कथा व्यास पंडित महेन्द्र कुमार शुक्ला (व्याकरणाचार्य) जी ने भगवान के 52 अवतार, श्रीकृष्ण जन्मोत्सव, श्री राम अवतार के बारे में भक्तों को विस्तृत रूप से बताया। महेन्द्र कुमार शुक्ला जी ने कहा कि भगवान किसी भी जीव चाहे दुष्ट हो या सज्जन हो को मारने के लिए अवतार नहीं लेते उनका अवतार तो केवल धर्म की रक्षा के लिए होता है। उन्होनें बताया कि भगवान भक्तों के साथ लीला करते है ताकि भक्त उनके करीब आ सकें। उन्होनें बताया कि सिर्फ चिन्तन करके ही प्रभु के समीप आया जा सकता है। पंडित महेन्द्र कुमार शुक्ला जी ने बताया कि भगवान राम का अवतार धर्म की स्थापना के लिए हुआ था। उन्होनें बताया कि समाज का असभ्य प्राणी जब सज्जन व्यक्ति,भक्त को सताता है तब प्रभु किसी ना किसी रूप में प्रकट होकर अपने भक्तों की रक्षा करते है। इस मौके पर कथा स्थल पर श्रीकृष्ण के जन्म को दिखाया गया जिसमें बधाईयों के गान व नन्द के आनन्द भैयो जय कन्हैया लाल की जैसे भक्ति गीतों पर सभी भक्त झूम उठे। इस मौके पर मोहित चौधरी, श्वेता चौधरी, शीला देवी, गीता देवी, इन्द्रा देवी, अनगंपाल बैंसला, कृष्ण कुमार, विजय कुमार, पंडित रामजी शास्त्री सहित सैकड़ो भक्त उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here