Faridabad News, 14 Aug 2019 : यूँ तो अमिताभ बच्चन के करोड़ों फैन है, लेकिन कुछ फैन ऐसे है जो फैंडम की लिमिट पार कर चुके है उन्ही में से हैं फरीदाबाद के उधोगपति विकास बंसल। विकास का कविता लिखने का शौक़ उन्हें कवि महाशय बना देता है।जी हाँ यह नाम उनको खुद अमिताभ बच्चन ने दिया है। विकास ने अभी तक अमिताभ बच्चन की फिल्म़ो और उनके व्यक्तित्व पर लगभग 400 से भी ज्यादा कविताएं लिखी है उनमें से कई कविताओं को तो अमिताभ जी ने खुद अपनी आवाज़ दी है ओर अपने सभी सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट किया है। विकास ने अमिताभ की हाल में रिलीज हुई एवं होने वाली कई फ़िल्मों पर कवितायें लिखी जैसे बदला, तीन,पिंक,102 नॉट आऊट, चेहरे, झुंड, गुलाबो सिताबो तथा कौन बनेगा करोड़पति पर कवितायें लिखी और 11अगस्त को विकास की कविताओं की पाँच किताबों का बिग बी अमिताभ बच्चन ने अपने घर “जलसा” पर विमोचन किया।विकास अमिताभ बच्चन के विस्तारित परिवार के सदस्य हैं जो की समय समय पर समाजिक कार्य करते रहते हैं जैसे अभी सभी सदस्यों ने मिलकर आसाम बाढ़ पीड़ितों के लिए 101142/- रु (बच्चन जी की जन्मतिथि है) का योगदान दिया,साथ ही रक्तदान किया गया और उसमें उनके साथ कोलकाता, मुम्बई, चेन्नई, गुजरात, दिल्ली, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के सदस्य भी शामिल हुए ये कार्य अमीताभ जी के पुनर्जन्म जन्मदिवस ( Ribirthday Day ) 2अगस्त को “ World Fans Day” के उपलक्ष्य में किए गए। विकास ने बताया ये कविताएँ और किताबें उनका बच्चन जी के प्रति सम्मान और प्यार है और इससे कोई भी धन कमाने का व्यवसायिक लाभ लेना विकास का मक़सद नहीं है।