डीसीपी एनआईटी विक्रम कपूर पंचतत्व में विलीन, पुलिस विभाग ने खोया एक बेहतरीन अफसर

0
1014
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 14 Aug 2019 : नेक दिल जिंदादिल खुशमिजाज और धार्मिक प्रवृत्ति के स्वर्गीय श्री कपूर 2017 में जब वह डीसीपी मुख्यालय फरीदाबाद का कार्यभार देख रहे थे आईपीएस बने थे।
अभी डीसीपी एनआईटी के तौर पर काम कर रहे थे।

डीसीपी ट्रैफिक का कार्यभार भी देख चुके थे फरीदाबाद में, फरीदाबाद से पहले गुडगांव में डीसीपी मुख्यालय का कार्यभार देख रहे थे, ट्रांसफर होने के बाद फरीदाबाद में नियुक्ति मिली थी।

पुलिस विभाग के हर छोटे-बड़े पुलिसकर्मी के चहेते श्री कपूर ने आज सुबह करीब 5:45 बजे अपने सरकारी आवास पर गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी।

जिनका जिनका BK Hospital मे पोस्टमार्टम कराकर राजकीय सम्मान के साथ, खेड़ी पुल के नजदीक श्मशान घाट में अन्तिम संस्कार किया जहॉ पर उनके परिजन के अलावा ललित नागर विधायक तिगांव, पूर्व विधायकआनंद कौशिक, श्रीमान पुलिस आयुक्त संजय कुमार डीसीपी मुख्यालय श्रीमती नीतिका गहलोत, डीसीपी सेंट्रल लोकेंद्र सिंह, डीसीपी बल्लभगढ़ राजेश कुमार, उपायुक्त फरीदाबाद श्रीमान अतुल दिवेदी, अतिरिक्त उपायुक्त जितेंद्र दहिया, एसीपी मुख्यालय रविंद्र सिंह तोमर, एसीपी मुजेसर राधे श्याम, एसीपी बल्लभगढ़ जयवीर राठी, एसीपी सेंट्रल महेंद्र वर्मा, एसीपी सराय मोजीराम, एसीपी ओल्ड आदर्श दीप, एसीपी बीपीटीपी रतनदीप बाली, एसीपी सीआईडी प्रितपाल, एसीपीसी अमन यादव, एसीपी यशपाल खटाना और हजारों की संख्या में मौजूद पुलिसकर्मी, सामाजिक संस्था के लोग व फरीदाबाद के गणमान्य व्यक्तियो ने उनको अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here