सरकारी बैंकों ने ऋण देने की प्रक्रिया को बनाया सरल : आर.के. सिन्हा

0
937
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 17 Aug 2019 : भाजपा के राज्यसभा सांसद आर.के. सिन्हा ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार में युवाओं के लिए रोजगार के अपार अवसर उपलब्ध हो रहे है। यही नहीं बल्कि सरकारी बैंकों के माध्यम से ऋण देने की प्रक्रिया को इतना सरल बनाया गया है कि युवा अब ऋण लेकर अपना स्वरोजगार स्थापित कर रहे है। उन्होंने कहा कि पहले ऐसा नहीं होता था परंतु इस सरकार में इस प्रक्रिया में बदलाव आया है। श्री सिन्हा शनिवार को एन.एच.-5 बी ब्लाक में एक न्यूज एजेंसी के कार्यालय का रिबन काटकर उदघाटन करने के उपरांत पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। इस मौके पर उनके साथ मुख्य रुप से श्रीमती रत्ना सिन्हा, वरिष्ठ पत्रकार राय बहादुर, एचआर हैड अशोक जी, जितेंद्र तिवारी आदि मुख्य रुप से मौजूद थे। श्री सिन्हा ने फरीदाबाद में हुए पत्रकारों पर हमले पर दुख जताते हुए कहा कि यह निंदनीय घटनाएं है और इस प्रकार की घटनाएं नहीं होनी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि मौजूदा समय में पत्रकारिता की परिभाषा को बदल दिया गया है, कुछ लोगों के इस क्षेत्र में आने से पत्रकारिता परिभाषा बदली है। उन्होंने अपने अनुभव सांझा करते हुए कहा कि 1966 में वह मात्र 25 रुपये के मानेदय पर पत्रकारिता से जुड़े थे और उसके बाद उन्होंने कई बड़े मीडिया घरानों में काम किया परंतु आज पत्रकारिता का परिभाषा बदल गई है, आज पत्रकार वही लिखता है, जो उसे मालिक कहता है। श्री सिन्हा ने कहा कि वह एक स्वयं कंपनी के डायरेक्टर है और अब तक करीब 40 हजार महिलाओं को रोजगार उपलब्ध करवा चुके है। उन्होंने मोदी सरकार के कार्याे की प्रशंसा करते हुए कहा कि आज एक दिन में 24 किलोमीटर सडक़ बनाई जा रही है, इस हिसाब से प्रतिदिन हजारों लोगों को सरकार रोजगार देने का काम कर रही है। इस अवसर पर स्वावलंबी ट्रस्ट की अध्यक्षा श्रीमती मेघना श्रीवास्तव, डा. एमपी शर्मा, विनोद श्रीवास्तव, कर्नल समर सिंह, राघेंद्र मिश्रा, विनय खरे, पूनम राघव, गीता नागपाल, दर्शन भाटिया, हेमंत चौहान, रमेश पंवार, प्रहलाद शर्मा, रमेश सिन्हा, सुजाता आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here