Faridabad news, 18 Aug 2019 : लायंस क्लब इंटरनेशनल डिस्ट्रिक-1०2 एवं मेगा प्रोजेक्टर डे ने आयोजित किये विभिन्न कैम्प इस अवसर पर मुख्य रूप एल्ली डा. अवस्थी गुप्ता इंटरनेशनल प्रधान एल्ली मुख्य रूप से उपस्थित थे। कार्यक्रमों को सफल बनाने में एल्ली के.जी. अग्रवाल जिन्होंने आये हुए अतिथयों के स्वागत की जिम्मेवारी सौपं जिसे उन्होंने बेहतर तरीके से किया।
इसी तरह एल्ली राजीव कुमार इंटरशेनल डाईरेक्टर, एल्ली मीना कपूर ,एल्ली आशा मिश्रा डायेक्टर गर्वनर 102, एल्ली मनोज जैन, एल्ली मनीष लोहिया प्रधन एल्लायंस क्लब्स जय भाई एवं एल्ली आर के सोनी जिला डिस्ट्रीक केबिनेट सचिव की जिम्मेवारी सौंपी गयी।