February 19, 2025

संदीप शर्मा के संयोजन में आयोजित स्वागत समारोह में पूर्व चेयरमैन का हुआ जोरदार स्वागत

0
01 (5)
Spread the love

Faridabad News, 18 Aug 2019 : हरियाणा लेबर फेड के पूर्व चेयरमैन एवं पृथला क्षेत्र के वरिष्ठ भाजपा नेता सुरेंद्र तेवतिया ने कहा है कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में पिछले पांच सालों के दौरान जितना विकास हरियाणा का हुआ है, उतना विकास पिछली किसी भी सरकार के कार्यकाल में नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि जहां पिछली सरकारों में रोजगार के नाम पर भाई-भतीजावाद चलता था, मनोहर सरकार ने उस परंपरा को खत्म करते हुए बिना पर्ची बिना खर्ची से हटकर योगयता के आधार पर युवाओं को रोजगार देने का काम किया है। उन्होंने कहा कि हरियाणा को पहला ऐसा मुख्यमंत्री मिला है, जिसने बिना किसी भेदभाव के सभी विधानसभाओं में समान विकास करके एक इतिहास रचने का काम किया है, जिसका जीता जागता उदाहरण पृथला विधानसभा क्षेत्र है,जहां भाजपा का विधायक न होने के बावजूद यहां कई हजार करोड़ के विकास कार्याे की सौगात दी गई, जिससे आज क्षेत्र उन्नति की ओर अग्रसर हो रहा है। श्री तेवतिया आज पृथला क्षेत्र के गांव पन्हेड़ा कलां में ग्रीवेंस कमेटी के सदस्य एवं युवा भाजपा नेता संदीप पन्हेड़ा द्वारा आयोजित विशाल स्वागत समारोह में उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे। इससे पूर्व सुरेंद्र तेवतिया का गांव के मौजिज सरदारी द्वारा सम्मान रुपी पगड़ी बांधकर एवं बड़ी माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया। ग्रामीणों को संबोधित करते हुए श्री तेवतिया ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकारों ने देश व प्रदेश में जहां जमीनी स्तर पर विकास किया है वहीं राजनीति के मायने भी बदले है। उन्होंने कहा कि आज पंच से लेकर सरपंच व विधायक से लेकर सांसद और मंत्री सभी शिक्षित है क्योंकि भाजपा की सोच है शिक्षित जनप्रतिनिधि ही समाज व क्षेत्र का सही विकास कर सकता है और यही कारण है कि छोटी पंचायतों से लेकर विधानसभा व लोकसभा में भी भाजपा ने पढ़़े-लिखे जनप्रतिनिधियों को तवज्जो दी है। श्री तेवतिया ने पृथला क्षेत्र के विकास की चर्चा करते हुए कहा कि पिछले पांच सालों के दौरान मुख्यमंत्री के आर्शीवाद और केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर के सहयोग से क्षेत्र में जहां स्किल यूनिवर्सिटी का निर्माण हुआ वहीं रेनीवेल, आधुनिक चौपालें व सीमेटिड सडक़ों के जाल ने इस क्षेत्र को विकसित क्षेत्रों की श्रेणी में लाकर खड़ा कर दिया है। समारोह के आयोजक युवा भाजपा नेता संदीप शर्मा ने कहा कि मोदी-मनोहर की जोड़ी ने देश व प्रदेश के विकास को नई बुलंदियों को पहुंचाया है, प्रधानमंत्री ने कश्मीर से धारा 370 व 35ए हटाकर एक कड़ा फैसला लिया है, जिसकी हर देशवासी तारीफ कर रहा है वहीं हरियाणा में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सबका साथ सबका विकास की नीति के तहत छत्तीस बिरादरी को सम्मान देने का कार्य किया है और आगामी विधानसभा चुनावों में पृथला क्षेत्र की जनता सुरेंद्र तेवतिया को विधायक बनाकर सदन में भेजकर मनोहर लाल के हाथों को मजबूत करेगी। इस दौरान संदीप शर्मा पन्हेड़ा ने ग्रामीणों की ओर से गांव में व्याप्त समस्याओं को लेकर एक मांगपत्र श्री तेवतिया के समक्ष रखा, जिस पर तेवतिया ने ग्रामीणों को विश्वास दिलाया कि उनकी समस्याओं को संबंधित अधिकारियों से बातचीत करके जल्द निराकरण करवा दिया जाएगा। इस मौके पर पंडित ताराचंद सरपंच, पूर्व सरपंच बलवीर गौड़, मानक चंद, धर्मबीर शर्मा, वजीर डागर, विजय शर्मा, प्रकाश भाटी, भूपेश रावत, सुरेंद्र हुड्डा, प्रताप अटाली, रोहित शर्मा, पंडित गोपाल कृष्ण, शीतल शर्मा, पंडित केडी शर्मा, महेंद्र गौड़, सोहन प्रकाश, इंद्राज मास्टर, मनफूल शर्मा, हरीश शर्मा, चौ रामी मेम्बर, कृष्ण मेम्बर, मुल्कराज सिंह, रविदत्त बोहरे, खिम्मन लाल सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *