सरकार द्वारा प्रदेश में हर परिवार को परिवार पहचान पत्र जारी किए जाएंगे : उपायुक्त अतुल कुमार

0
1010
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 19 Aug 2019 : उपायुक्त अतुल कुमार ने कहा है कि जिला में विभिन्न विभागों में कार्यरत सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों के परिवार पहचान पत्र के आंकड़ों को अपडेट करवाएं। उन्होंने कहा कि यह सरकार की प्राथमिकता मे शामिल है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा जल्द ही मुख्यमंत्री परिवार समृद्घि योजना भी भविष्य में शुरू की जाएगी, जिसमें लाभ पात्रों को अनेक योजनाओं का लाभ प्रदान किया जाएगा। उपायुक्त ने परिवार पहचान पत्र को विभागों की समीक्षा की। उपायुक्त ने बताया कि इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव राजेश खुल्लर, वित्त एवं योजना विभाग के प्रधान सचिव टीवीएसएन प्रसाद एवं मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव उमा शंकर व अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उपायुक्तों के साथ परिवार पहचान पत्र के आंकड़ों को अपडेट करने पर समीक्षा बैठक की है। डीसी ने कहा कि सरकार द्वारा प्रदेश में हर परिवार को परिवार पहचान पत्र जारी किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि सर्वप्रथम हरियाणा सरकार के विभिन्न विभागों, बोर्ड व निगमों में कार्यरत अधिकारियों व कर्मचारियों के पहचान पत्र के आंकड़ों को अपडेट किया जा रहा है, जिसके बाद गैस एजैंसियों व अन्य एजैंसियों के माध्यम से प्रदेश के सभी परिवारों के आंकड़ों को अपडेट करके उन्हें परिवार पहचान पत्र जारी किए जाएंगे, जो विभिन्न उद्देश्यों के लिए प्रयोग किए जा सकेंगे। उन्होंने कहा कि संबंधित विभागाध्यक्ष यह सुनिश्चित करें कि उस विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के परिवार पहचान फार्म को पूर्ण रूप से भरने के बाद हस्ताक्षर किए हों तथा मोबाईल संख्या भी दर्ज हो। ऐसे फार्मों को जिला योजना अधिकारी के माध्यम से परिवार पहचान पोर्टल पर अपलोड करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि 21 अगस्त को विधानसभा स्तर पर बीपीएल कार्डों का वितरण भी करवाना सुनिश्चित किया जाएगा तथा इस दिन प्रदर्शनी का आयोजन करके संबंधित विभागों द्वारा लोगों को संबंधित योजनाओं तथा परिवार पहचान पत्र के आंकड़े अपडेट करने बारे भी जागरूक किया जाएगा।

उपायुक्त ने जिला योजना अधिकारी को निर्देश दिए कि वे परिवार पहचान पत्र के आंकड़ों का अपडेट जल्द करवाए।उन्होंने जिला खाद्य एवं पूॢत नियंत्रक को निर्देश देते हुए कहा कि वे जिला में स्थित सभी गैस एजैंसियों को इस बारे में अवगत करवाएं ताकि आम लोगों के परिवार पहचान आंकड़ों को भी अपडेट किया जा सके। उन्होंने एलडीएम को निर्देश देते हुए कहा कि इस प्रदर्शनी में बैंक द्वारा स्टॉल लगवाकर लोगों को संबंधित योजनाओं के बारे में जागरूक करें। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here