शहीदों के सम्मान के साथ स्वस्थ रहने की प्रेरणा : राजेश नागर

0
1627
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 25 Aug 2019 : शहीदों के सम्मान में हॉफ मैराथन का आयोजन सेक्टर-88 स्थित एसआरएस चौक पर शहर के अलग-अलग संस्थाओं द्वारा किया गया। इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि तिगांव विधानसभा भाजपा के वरिष्ठ नेता राजेश नागर ने प्रतिभागियों का हौसला बढ़ाया। राजेश नागर ने सबसे पहले देश की रक्षा में सीमा पर जान गंवाने वाले सैनिकों को अपनी श्रद्धांजलि दी और बताया कि देश के शहीद हमारे हम सबकी रक्षा में अपना जान कुर्बान कर देते है, लेकिन हमारे देश के दिल में हमेशा के लिए अमर हो जाते है। युवाओं द्वारा आयोजित इस मैराथन कार्यक्रम के हमारे युवाओं में शहीदों के सम्मान के साथ साथ हम सबको स्वास्थ्य रहने को भी प्रेरित करता है।

राजेश नागर ने बताया कि देश के युवा अगर स्वास्थ्य रहेंगे तो हमारा देश और मजबूत होगा। इस मौके पर प्रसिद्ध गायक अजय हुडा फौजी ने अपने देशभक्ति गीत से सबको देशप्रेम की ऊर्जा से मंत्रमुग्ध कर दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here