Faridabad News, 27 Aug 2019 : ग्लोबल फेम आर्ट के बैनर तले बनने वाली हिन्दी व भोजपुरी वीडियो एलबम का विमोचन फरीदाबाद में किया गया। निर्माता प्रदीप पिया ने बताया कि वीडियो एलबम की शूटिंग एनसीआर, दिल्ली, फरीदाबाद में की गई है। वीडियो एलबम देश भक्ति की भावना से प्रेरित है कि किस प्रकार भारत की वीरंगनाऐं अपने देश के लिए कुर्बानी देती हैं।
वहीं उन्होंने बताया कि भविष्य में एनसीआर फरीदाबाद के कलाकारों को फिल्मों के निर्माण के समय हिन्दी, पंजाबी, भोजपुरी, हरियाणावी फिल्मों में मौका दिया जाएगा।
वीडियो एलबम को बनाने में निर्माता प्रदीप पिया, डायरेक्टर अशोक डी स्टार, असिस्टेंट डायरेक्टर संजीव कुशवाहा, कलाकार मोहिनी, अंजली, रानी, जावेद, गायक राज भड़ाना, विनय विनायक, तरुण तूफानी, म्यूजिक डायरेक्टर जीतू, डीओपी व एडिटर सूर्या आर्ट, मिक्स रोहित शर्मा, पोस्टर रवि थापा व सहयोगी यूनिटी डांस एकेडमी का अहम सहयोग रहा।