Faridabad News, 09 Sep 2019 : डीएवी शताब्दी कॉलेज फरीदाबाद विज्ञान विभाग की पेरेंट्स एसोसिएशन कमेटी द्वारा एक एक्सटेंशन लेक्चर का आयोजन किया गया जिसमे मुख्य वक्ता सत्येंद्र शर्मा, सदस्य पेरेंट्स एसोसिएशन विज्ञान विभाग ने बीएससी प्रथम वर्ष के छात्रों को नैतिक मूल्यों के विषय में बताया| उन्होंने छात्रों को अच्छे चरित्र के निर्माण के लिए युवाओं को अपने नैतिक मूल्यों का ज्ञान आवश्यक है, जैसे एक दिया अंधकार को दूर कर देता है वैसे ही यदि हर कोई अपनी नैतिक जिम्मेदारी को समझें तो निश्चित रूप से आदर्श समाज का निर्माण हो पाएगा |प्राचार्य डॉ सतीश आहूजा ने बताया कॉलेज हमेशा सभी छात्रों को एक आदर्श नागरिक बनाने का प्रयास करता रहा है, जिससे अच्छे समाज का निर्माण हो सके| इस आयोजन में पेरेंट्स एसोसिएशन सदस्य प्रिय कपूर व् पंकज शर्मा के संयोजन में संपन्न हुआ|