चुन्नी लाल बांगा ने अपने सैकड़ो समर्थको के साथ चन्दर भाटिया को दिया जीत का आर्शीवाद

0
2262
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 24 Sep 2019 : एनआईटी विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार पूर्व विधायक चन्दर भाटिया को समर्थन देने वालों की लिस्ट दिन प्र्रतिदिन बढ़ती जा रही है। आज भी डबुआ कालोनी के जाने माने समाजसेवी और आरटीआई कार्यकर्ता चुन्नी लाल बांगा ने बांगा चौक पर आयोजित जनसभा में अपने सैकड़ो समर्थकों की मौजूदगी में चन्दर भाटिया को अपना समर्थन देने की घोषणा की और उन्हें जीत का आर्शीवाद दिया। इस मौके पर चुन्नी लाल बांगा ने चन्दर भाटिया को को फूलों की माला और पगड़ी पहनाई। इस मौके पर चन्दर भाटिया ने कहा की आपने जो मुझे प्यार दिया है उसका ऋण में ताउम्र नहीं उतार सकता। उन्होनें कहा कि एनआईटी क्षेत्र की जनता से उनका दिली लगाव है क्योकि यहां के जनता ने हमेशा उनका बढ़ चढ़कर सहयोग किया है तभी तो वह और उनके पिता स्व.कुन्दन लाल भाटिया यहां से विधाक बनें। चन्दर भाटिया ने कहा कि इस क्षेत्र को उजाडऩे वालों को जनता कभी माफ नहीं करेगी और आने वाली 21 अक्टूबर को ईवीएम पर चन्दर भाटिया के पक्ष में वोट डालकर ऐेसे लोगों को चलता कर देगी। उन्होनें कहा कि में चुन्नी लाल बांगा और उनके समर्थकों का दिल से शुक्रगुजार हुं जो चुनाव के समय में कन्धे के कन्धा मिलाकर उनके साथ खड़े है। इस मौके पर चुन्नी लाल बांगा ने कहा कि चन्दर भाटिया नेता नहीं ब्लकि एनआईटी क्षेत्र की जनता का बेटा,भाई और सच्चा मित्र है जिसने अपने फर्ज से कभी मुंह नहीं मोड़ा और जनता की भलाई के लिए हमेशा सर्घष किया। चुन्नी लाल बांगा ने कहा कि एनआईटी विधानसभा क्षेत्र अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है क्योकि यहां लोगों को पीने की पानी नहीं मिल रहा है जो अगर मिलता भी है तो गन्दा व बदबूदार। पूरे क्षेत्र की गलियां खुदी पड़ी है जहां से निकलना भी दुर्भर है। उन्होनें कहा कि पिछले 5 वर्षो में जनता को सिर्फ आश्वासन ही मिले है जबकि हकीकत कुछ और ही है। इस अवसर पर सरदार संतोख सिहं, सरदार अमरीक सिंह, जगदीश भाटिया, धर्मबीर अरोड़ा, सरदार सोहन सिंह, पंडित अमरनाथ शर्मा, प्रमोद, सरदार हरदवे सिंह, नरेन्द्र, चौ.रणपाल, राजेन्द्र, पूरन मेहदीरत्ता, सुरेन्द्र, सतीश पुंजानी, तन्नू, तिलकबहल, गोपाल, कमल, मनोज, रिन्कू, वीना मल्होत्रा, लता, पूजा, भारती, शीला, वीरा, रामचन्द, हरजीत सिंह, राजेन्द्र, सतवंत सिंह व सरोज इत्यादि सैकड़ो लोग मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here