शान्तीपूर्वक, भयमुक्त एवं निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए फरीदाबाद पुलिस पूर्ण रूप से तैयार

0
897
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 25 Sep 2019 : माननीय पुलिस महानिदेशक हरियाणा, श्री मनोज यादव ने हरियाणा में विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण कराने के उद्देश्य से पीओ को गिरफ्तार करने के लिए अभियान चलाया हुआ है।

जिसके मद्देनजर फरीदाबाद पुलिस ने पीओ के खिलाफ कार्यवाही करते हुए थाना पुलिस एवं क्राइम ब्रांच ने 216 पीओ को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है।

पुलिस आयुक्त श्री के.के राव ने बताया कि चुनाव के मद्देनजर जिला में वांछित अपराधियों की सूची तैयार की हुई है। इसके तहत थाना पुलिस एवं क्राइम ब्रांच फरीदाबाद सभी वांछित अपराधियों को पकड़ने के लिए कार्य कर रही है।

उन्होंने बताया कि हरियाणा राज्य में विधानसभा चुनाव की घोषणा के साथ ही आदर्श आचार संहिता लागू हो चुकी है।

जिसके मद्देनजर फरीदाबाद जिला में किसी भी तरह की अपराधिक गतिविधियां बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

फरीदाबाद पुलिस ने सितंबर माह में पीओ, बेल जंपर, अवैध शराब विक्रेता, गांजा सप्लायर, अवैध हथियार एवं जुआ में संलिप्त 340 आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की है।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि श्रीमान पुलिस आयुक्त ने थाना प्रबंधक चौकी प्रभारीयो को निर्देश दिए हैं कि अपराधी प्रवृत्ति के लोगों को भेजा जाए सलाखों के पीछे।
फरीदाबाद पुलिस की प्राथमिकता शांतिपूर्वक निष्पक्ष चुनाव कराना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here