Faridabad News, 12 oct 2019 : एनआईटी 86 विधानसभा से कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ रहे पूर्व मंत्री शिवचरण लाल शर्मा के सुपुत्र नीरज शर्मा की शक्ति उस समय दोगुणा हो गई, जब जिला बसपा के प्रभारी रतनपाल चैहान अपने सैंकड़ों समर्थको के साथ कांग्रेस में शामिल हो गए। रतनपाल चैहान ने कहा कि बसपा गुजरे जमान की बात बनकर रह गई है, वर्तमान में कांग्रेस पार्टी ही जिला एवं देश का भला कर सकेगी। उन्हांेने कहा कि नीरज शर्मा से मेरा परिवारिक रिश्ता है और हमेशा मेरी नजदीकी रही है, मान सम्मान मिला है, इसलिए वापसी पर मुझे बड़ी खुशी हो रही है। बसपा छोड़ कांग्रेस में शामिल होने पर पूर्व वरिष्ठ महापौर मुकेश शर्मा ने कहा कि रतनपाल चैहान व उनके साथ कांग्रेस में शामिल हुए सैॅंकड़ों कार्यकर्ता हमारे परिवार का हिस्सा हैं। बसपा छोड़ कांग्रेस में शामिल होने वालों में विरेन्द्र कुमार वर्मा, राजू चैरसिया, राजपाल सिंह, रघुबीर सिंह, प्रेम सिंह, मुकेश चैहान, रविन्द्र चैहान, पंकज गुप्ता, हरेन्द्र स्वामी व इन्द्रजीत गौतम ने हाथ के निशान में आस्था जताते हुए कहा कि वह कांग्रेस प्रत्याशी नीरज शर्मा को भारी मतों से विजयी बनाकर चंडीगढ़ भिजवाएंगे, ताकि एनआईटी विधानसभा क्षेत्र में अधूरे पड़े विकास कार्यों को पूरा करवाया जा सके।