धर्मबीर भड़ाना ने गांव बड़खल में जमाया रंग, लूटा लोगों का दिल

0
924
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 12 Oct 2019 : बडख़ल विधानसभा क्षेत्र से आप प्रत्याशी धर्मबीर भड़ाना ने शुक्रवार को गांव बडख़ल में धमाकेदार कार्यक्रम किया। इस मौके पर लोगों की भारी भीड़ उपस्थित रही और उनको भारी पूर्ण समर्थन देने का वादा लोगों ने किया। इस अवसर पर आप पार्टी के राज्यसभा सांसद सुशील गुप्ता, विधायक हाजी इशराक आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम में मशहूर गायक के डी ने अपने बहुचर्चित गाने ‘देशी-देशी न बोल्या कर छोरी रै, इस देशी की फैन यू दुनिया होरी रै’ गाना गाकर लोगों का मन मोह लिया। कार्यकम में मौजूद भीड़ को देख गदगद हुए राज्यसभा सांसद सुशील गुप्ता ने कहा कि धर्मबीर भड़ाना वह नेता है, जो 24 घंटे जनता के बीच उपस्थित रहते हैं। वह हमेशा लोगों के दु:ख दर्द को अपना समझकर सेवा में तत्पर रहते हैं। इस बार उनको विजयी बनाकर विधानसभा में भेजें बडख़ल विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्य करवाना मेरी जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि गांव बडख़ल का स्वरूप
देखकर तरस आ रहा है, जिसके नाम से बडख़ल विधानसभा है, उस गांव की दयनीय हालत यह दर्शाता है कि पिछली सरकारों ने यहां क्या कार्य कराए हैं। इस अवसर पर विधायक हाजी इशराक ने कहा कि आम आदमी पार्टी ही केवल बडख़ल का विकास करा सकती है, क्योंकि भाजपा ने हमेशा द्वेष एवं धार्मिक उन्माद की राजनीति की है, इसलिए बडख़ल के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है। इस मौके पर उपस्थित भारी भीड़ को आप नेता धर्मबीर भड़ाना ने कहा कि बडख़ल विधानसभा क्षेत्र के लोगों ने जो प्यार और स्नेह मुझे दिया है, मैं हमेशा उसके लिए आभारी रहुंगा। बडख़ल विधानसभा का चहुंमुखी विकास कराना ही मेरा उद्देश्य है और इसके लिए मैं हमेशा प्रयासरत रहुंगा। उन्होंने बडख़ल गांव वासियों की समस्याओं को सुना और कहा कि जिस प्रकार से दिल्ली-एनसीआर के नजदीक होते हुए गांव आज अनदेखी का शिकार है, उससे साफ जाहिर होता है कि कांग्रेस हो या भाजपा बडख़ल को हमेशा दरकिनार किया गया है। जिस गांव से बडख़ल विधानसभा है, बडख़ल झील जिसके नाम से है, उसकी दयनीय हालत देखकर आश्चर्य होता है। भड़ाना ने कहा कि प्रदेश में आम आदमी पार्टी की सरकार आने वाली है और बडख़ल को एक आदर्श गांव बनाया जाएगा। सडक़, सीवर, पानी, बिजली सहित सभी सुविधाओं को उपलब्ध कराना मेरी प्राथमिकता होगी। इसलिए मुझे अपना आशीर्वाद प्रदान करें, ताकि मैं क्षेत्र की सेवा में अपने आपको समर्पित कर सकूं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here