रोटरी क्लब फरीदाबाद इंडस्ट्रियल टाऊन ने लगाया रक्तदान शिविर

0
1140
Spread the love
Spread the love

Faridabad News : शहर में आजकल डेंगू, मलेरिया व वायरल जैसी घातक बीमारियों का जोर चल रहा है और इन बीमारियों से जुझ रहे मरीजों के लिए रक्त की कमी हो रही है। इसी के मद्देनजर रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद इंडस्ट्रियल टाऊन द्वारा मेघा रक्तदान शिविरों का आयोजन कर रक्त की इस कमी को दूर करने का प्रयास किया जा रहा है। इसी कड़ी में उक्त रोटरी क्लब ने सैक्टर-24 स्थित इंडो ऑटोटेक लिमिटेड कंपनी में एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जिसमें कंपनी के कर्मचारियों ने भारी तादाद में आकर रक्तदान किया।

शिविर में बल्लभगढ़ के एसडीएम अमरदीप जैन, आरएसएस के प्रांत कार्यवाहक देवप्रसाद भारद्वाज, प्रांत संपर्क प्रमुख गंगाशंकर मिश्र, कंपनी के चेयरमैन एस.के.जैन, एमडी आनन्द जैन, रोटरी क्लब के प्रधान नवीन गुप्ता, भारत विकास परिषद फरीदाबाद के प्रधान अशोक गोयल, रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव बीबी कथूरिया आदि ने रक्तदाताओं की हौंसलाअफजाईं कर उन्हें रक्तदान करने से होने वाले शारीरिक फायदों से अवगत कराया। फलस्वरूप रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद इंडस्ट्रियल टाऊन द्वारा भारत विकास परिषद् फरीदाबाद शाखा तथा इंडो ऑटोटेक लिमिटेड के सहयोग से लगाए गए इस रक्तदान शिविर में 183 लोगों ने रक्तदान कर अपनी ाागेदारी की। रक्तदान शिविर की शुरूआत कंपनी के मैनेजर एवं बर्थ-डे ब्वॉय सुनील शर्मा ने सबसे पहले रक्तदान करके की क्योंकि उनका जन्मदिन था। इसी के चलते रोटरी ब्लड बैंक ने सुनील से केक कटवाकर उनका जन्मदिन मनाया तथा रक्तदाताओं को अपने जन्मदिवस पर रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया वहीं क्लब के सचिव डॉ. सुमित वर्मा तथा कैंप के प्रोजेक्ट चेयरमैन आनन्द जैन ने स्वयं भी रक्तदान किया।

इस रक्तदान शिविर में रोटरी क्लब के कोषाध्यक्ष महेन्द्र बब्बर, सुरेश चंद्र, सुभाष जैन, महेंद्र सर्राफ, पवन अग्रवाल, दिनेश गुप्ता तथा भारत विकास परिषद राजकुमार अग्रवाल, प्रमोद टिबड़ेवाल, एस.आर. मित्तल, अशोक जोशी, मधु मटोलिया, राजस्थान एसोसिएशन के प्रधान अरूण बजाज, रोटरी ब्लड बैंक के प्रधान सुबाष कुमार, कार्यकारी उपाध्यक्ष दीपक प्रसाद आदि विशेष तौर पर मौजूद थे। वहीं कंपनी की भारती, सोनम तथा जी.एस.रावत ने भी कैंप को सफल बनाने में अपनी विशेष भूमिका निभाई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here