आशीर्वाद रसोई त्यौहारिक रंग में रंगी, महिलाओं को लगाई 5 रुपए में मेहंदी

0
990
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 16 Oct 2019 : कंत दर्शन दरबार सेक्टर-46 के गुरु महाराज घसीटाराम कंत की कृपा से‘आशीर्वाद रसोई’ भी अब त्यौहारिक रंगों में रंगी गई। यहां मात्र पांच रुपए का खाना, 5 रुपए का कपड़ा, 5 रुपए का खिलौना तथा अब 5 रुपए में महिलाओं और लड़कियों को मेहंदी भी लगाई गई।

आशीर्वाद रसोई के संचालक राजीव कोचर ने बताया कि आने वाले त्यौहार करवाचौथ, दीवाली और भैया दूज को मद्देनजर रखते हुए हमने यह निर्णय लिया कि महिलाओं को 5 रुपए में मेहंदी लगाई जाए। उन्होंने बताया कि बाजार में एक हाथ पर मेहंदी कम से कम 100 रुपए में लगाई जाती है और निम्नवर्गीय महिलाएं घर पर ही मेहंदी लगाकर अपना काम चला लेती हैं पर उनका भी मन करता होगा डिजाइनर मेहंदी लगवाने के लिए, इसलिए आशीर्वाद रसोई में 5 रुपए में मेंहदी लगाई गई, जहां सैकड़ों महिलाओं और युवतियों ने अपने हाथों व पैरों में मेंहदी लगवाई।

उन्होंने बताया कि आशीर्वाद रसोई फरीदाबाद, एम्स दिल्ली, मुम्बई व कलकत्ता के बाद अब जल्दी ही अपनी पांचवीं यूनिट चंडीगढ़ में भी शुरू करने जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here