नरेन्द्र गुप्ता ने ओल्ड फरीदाबाद तथा बसेलवा कालोनी में घर घर जाकर मांगे वोट

0
1887
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 16 Oct 2019 : भारतीय जनता पार्टी के फरीदाबाद 89 विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार नरेन्द्र गुप्ता का आज ओल्ड फरीदाबाद के ठाकुर बाडा,बसेलवा कालोनी, सेक्टर 19 पार्क तथा नहर पार भारत कालोनी, संत नगर तथा मिलहाड कालोनी में जोरदार स्वागत किया गया। ठाकुर बाडा में समाज के गणमान्य लोगों ने पगडी बांध कर नरेन्द्र गुप्ता को अपना समर्थन देने की घोषणा, जबकी बसेलवा कालोनी में उन्होंने घर घर जाकर लोगों से वोट मांगें। इस मौके पर उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए नरेन्द्र गुप्ता ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी वायदे नहीं कामकरने में विश्वास रखती है, पिछले पांच साल का मनोहर सरकार का कार्यकाल इस बात का प्रमाण है कि भारतीय जनता पार्टी की करनी व कथनी में अंतर नहीं होता। उन्होंने कहा कि वह आप लोगों के बीच में वोट रुपी आशीर्वाद मांगने आए हैं लेकिन मेरा यह वायदा है कि आप लोगों ने यदि मुझे विधायक बना कर चंडीगढ भेजने का काम किया तो मैं आपके हितों की पूरी लडाई वहां पर लडूंगा। उन्होंने कहा कि भाजपा का सबका साथ सबका विकास का नारा हर वर्ग को साथ लेकर चलने वाला है और इसका मैं सबसे बडा उदाहरण हुं कि मेरे जैसे समान्य कार्यकर्ता को पार्टी ने आप लोगों के बीच में सेवक बना कर भेज दिया है। इस मौके पर नरेन्द्र गुप्ता के साथ प्रचार कररहे जिला भाजपा अध्यक्ष गोपाल शर्मा ने कहा कि आप लोगों का भाजपा वनरेन्द्र गुप्ता के प्रति इतना स्नेह यह दशार्ता है कि आपने नरेन्द्र गुप्ता को चंडीगढ भेजने का मन बना लिया है, इस कारण मेरा आप सभी से यह अनुरोध है कि 21 अक्टूबर के लिए यह प्रण ले लें कि पहले वोट डालना है बाद मेंनाश्ता करना है। इस मौके पर निगम पार्षद सुभाष आहुजा ने कहा कि केन्द्रमें भाजपा की सरकार है और फरीदाबाद नगर निगम में भाजपा की सरकार है ऐसे में प्रदेश में भाजपा की सरकार मे यदि नरेन्द्र गुप्ता जैसा शरीफ व ईमानदार नेता होगा तो निश्चित तौर पर इस क्षेत्र का विकास पहले से कई गुणा अधिक गति से होगा। आज जनसम्पर्क अभियान के दौरान नरेन्द्र गुप्ता का लोगों ने जगह जगह भव्य स्वागत किया, किसी ने उनको चादर उडा कर सम्मानित किया तो किसी ने मिठाई बांट कर नरेन्द्र गुप्ता का स्वागत किया। संत नगर में लोगों ने एक स्वर में कहा कि भाजपा का शासन उनके लिए सर्वप्रिय है इस कारण उनके लिए कमल के फूल के अतिरिक्त दूसरा कोई निशान नही है जहां पर वह वोट डालें। इस मौके पर उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए निगम पार्षद छत्तरपाल ने कहा कि नरेन्द्र गुप्ता को पार्टी टिकट दे कर यह साफ कर दिया है कि वह संत नगर तथा इस जैसी अन्य स्लम बस्तियों के प्रति गंभीर है क्योंकि जो व्यक्ति गरीब का दर्द समझता है वही उनके लिए काम कर सकता है। इस मौके पर लोगों ने फूल मालाओं के साथ नरेन्द्र गुप्ता का स्वागत किया। उल्लेखनीय है कि बाल्मिकी समाज तथा सैनी समाज ने भी मंगलवार को नरेन्द्र गुप्ता को अपना पूरा समर्थन देने की घोषणा की थी। इन दोनों ही समाज के गणमान्य लोगों ने कहा कि उनके समाज ने सर्व सम्मति से प्रस्ताव पास कर नरेन्द्र गुप्ता को विधानसभा में भेजने का प्रण लिया है तथाअब समाज के लोग नरेन्द्र गुप्ता के लिए घर घर जाकर वोट मांगेंगें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here