आप प्रत्यासी संतोष यादव की एनआईटी 86 विधानसभा में ताबड़ तोड़ चुनावी बैटिंग जारी

0
2088
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 17 Oct 2019 : युवा नेता और आम आदमी पार्टी के प्रत्यासी संतोष यादव की एन आईटी 86 विधानसभा में सबसे मजबूत नजर आ रहे हैं चारों तरफ से रेहड़ी पटरी वाले, पान बेचने वाले, नाई, ऑटो और कालोनी और गांव में चारों तरफ संतोष यादव की चर्चा जोरों पर है और हरियाणा में पहली बार एन आईटी विधानसभा से संतोष यादव चुनाव जीतकर आम आदमी पार्टी की शीट बम्पर वोटों से निकालेंगे जो इतिहास बनेगा। अभी हाल ही में संतोष यादव ने पंडित नवीन जयहिंद के साथ विशाल पैदल यात्रा की और कोर्ट में वकीलों ने भी संतोष यादव का पूरा समर्थन दिया है और आज सामाजिक संगठन से जगदीश नेताजी, रामवतार यादव, गुड्डी बघेल, संतोष जायसवाल सहित दर्जन भर लोगों ने विशाल जनसभा की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here