बल्लभगढ़ वासियों ने कांग्रेस प्रत्याशी आनन्द कौशिक को तन, मन, धन से जिताने का वायदा किया

0
1984
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 18 Oct 2019 : बल्लबगढ़ विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी आनन्द कौशिक को जिले के सबसे बड़े सैक्टर-3 में राजा नाहर सिंह पैलेस मे राजा साहब के परिजनो ने लड्डुओं से तोला गया और नोटों की माला पहनाकर पूरे सैक्टर वासियों ने तन, मन, धन से कांग्रेस प्रत्याशी को जिताने का वायदा किया। इस अवसर पर हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं पूर्व विधायक आनन्द कौशिक के अनुज बलजीत कौशिक को भी लड्डुओं से तोला गया। इस अवसर पर कांग्रेस प्रत्याशी आनन्द कौशिक ने सैक्टर-3 के निवासियों द्वारा किये मान सम्मान से गद्गद् होते हुए कहा कि आप सबके इस सहयोग को वे ताउम्र नही भूलेंगे और जीतने के बाद सभी लोगों से किये गये वायदों को पूरा करेंगे। इस अवसर राजकुमार तेवतिया, अनिल तेवतिया, एमएम शर्मा, धर्मपाल, जगदीश हुड्डा, देविन्द्र, पिंटू, जीतसिंह, शंकर, राजकुमार मलिक, सचिन शर्मा, राजरूप, रणवीर सिंह व दयानंद विकास कौशिक, विनोद अधिवक्ता, जंयत कौशिक आदि गणमान्य लोग विशेष रूप से मौजूद थे।

इस अवसर पर आनन्द कौशिक ने उपस्थित लोगों की सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस की सरकार मे हरियाणा भाईचारे, अमन, खुशहाली के साथ साथ विकास मे भी देश मे सबसे आगे था, विकास के मामले मे नए नए आयाम छुए थे, लेकिन भाजपा के पांच साल के कुशासन मे हरियाणा के हालात बेहद नाजुक हो गये हैं। भाजपा शासन मे कानून व्यवस्था बिलकुल चरमरा गई है, आये दिन किसी की हत्या कर देना आम बात हो गई है, भाजपा नेता लोगों को सुरक्षा देने के बजाय गुंडों को शह देने मे लगे हुए हैं। विशेषकर महिलाएं आज सबसे ज्यादा असुरक्षित महसुस कर रही है। उन्होंने कहा कि यदि कांग्रेस की सरकार बनी तो सबसे पहले लोगों की सुरक्षा का इंतजाम किया जायेगा और आम जनता को भयमुक्त वातावरण प्रदान करेंगे। श्री कौशिक ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस पार्टी ने संकल्प किया है कि प्रदेश मे हर घर मे योग्यतानुसार नौकरी दी जायेगी। महिलाओं को सामाजिक सुरक्षा और सरकारी व निजी क्षेत्र नौकरियों मे 33 प्रतिशत आरक्षण दिया जायेगा। महिला स्पेशल बस चलाई जायेंगी।

श्री कौशिक ने कहा कि आज देश के सबसे ज्यादा बेरोजगार युवा सिर्फ हरियाणा में हैं, प्रदेश मे नए उद्योगों का आना तो दूर की बात बल्कि प्रदेश मे चल रहे उद्योग पलायन करने पर मजबूर हो गये हैं या पूरी तरह बंद हो गये हैं। किसानों की हालत दयनीय हो गई है। कर्मचारी अपने हकों के लिए सड़को पर लाठियां खा रहे है। उच्च शिक्षा प्राप्त युवा छात्र चपडासी जैसी नौकरी के लिए भी पूरे प्रदेश मे धक्का खा रहे हैं। प्रदेश मे गरीब, मजदूर सब परेशान है, काम धंधे चौपट हो गये हैं, मंहगाई अपने चरम है।
उन्होंने कहा कि बीजेपी ने 2014 मे किया कोई वायदा पूरा नही किया बल्कि अपने वादों का खुद की जुमला करार दे दिया था। आज अपने सघन प्रचार के दौरान बल्लबगढ़ विधानसभा की विभिन्न कॉलोनियों जैसे ब्राहम्णवाडा, बनिया वाडा, भीमसेन कॉलोनी, शिव कॉलोनी, जनता कॉलोनी, आजाद नगर, ऑटो पिन झूग्गी, प्रेस कॉलोनी, प्रेम नगर, त्रिखा कॉलोनी, रघुवीर कॉलोनी, नाहर सिंह कॉलोनी आदि मे जाकर मतदाताओं से रूबरू हुए और अपने पक्ष मे वोट देने की अपील की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here