सड़कों पर वाहनों की बढ़ती भीड़ भी प्रदूषण के लिए है जिम्मेवार : देवेंदर सिंह

0
903
Spread the love
Spread the love

Faridabad News : रोड सेफ्टी आर्गेनाईजेशन फरीदाबाद (रजि.) के चेयरमैन सरदार देवेंदर सिंह में बताया कि सड़कों पर वाहनों की बढ़ती भीड़ भी प्रदूषण के लिए जिम्मेवार है। धुंध के समय दृश्यता कम होने से सड़कों पर हादसों की आशंका बनी रहती है। उन्होंने वाहन चालकों को भी धुंध के समय यातायात के नियमों का अच्छी तरह से पालन करने की बात कही। धुंध के समय गाड़ी की स्पीड कम, लाइट लो बीम में और दोनो साइड के इंडिकेटर चालू रखे। रोड सेफ्टी आर्गेनाईजेशन फरीदाबाद (रजि.) आप सभी से अनुरोध करती है की आप हमेशा नेशनल हाइवे पर चलते समय स्पीड का विशेष ध्यान रखें | ख़ुद भी सेफ़ हो कर चले और दूसरों को भी सेफ़ रखें। गाड़ी को धीरे धीरे चलायेे। आपका घर पर कोई इंतज़ार कर रहा है।

ट्रैफिक के नियमो का अवश्य पालन करे। सड़क को सुरक्षित बनाने के लिए अपना योगदान दे। “आपका जीवन अमूल्य है जिसके नुकसान की भरपाई नही हो सकती ” आगामी 9 व 11 नवंबर की सुबह भी दिल्ली व हरियाणा सहित देश के उत्तरी राज्यों में सुबह के समय गहरी धुंध पड़ सकती है। ऐसे में अगले दो दिन सड़कों पर सुबह के समय संभव हो तो निजी वाहनों के स्थान पर सार्वजनिक परिवहन के साधनों का इस्तेमाल करें। कुछ अच्छा होगा, कुछ गलत लेकिन कुछ होगा तो सिर्फ कुछ करने से ही, आयो हम सब मिलकर कुश बदलाव जल्द से जल्द अबश्य लाएं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here