श्री तत्कालेश्वर शिव मंदिर में धूमधाम से संपन्न हुआ तुलसी विवाह

0
931
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 08 Nov 2019 : एनएच-5 स्थित श्री तत्कालेश्वर शिव मंदिर के प्रांगण में आज देवउठनी एकादशी के दिन तुलसी और शालीग्राम का विवाह धूमधाम से संपन्न कराया गया। इस मौके पर पंडित मनोज कौशिक, पंडित नंदकिशोर, मंदिर के प्रधान हर्ष मल्होत्रा, महासचिव बंसीलाल कुकरेजा, कोषाघ्यक्ष सुनील महाजन व अन्य भक्तों ने मंदिर में पूजा अर्चना की। इस अवसर पर शालीग्राम की बारात निकाली गई जोकि एनएच-5 की मार्किट के विभिन्न भागों से होते हुए वापिस मंदिर पहुंची जहां पूरे विधि विधान से तुलसी और शालीग्राम की विवाह कराया गया। इस मौके पर प्रधान हर्ष मल्होत्रा, महासचिव बंसी लाल कुकरेजा व सुनील महाजन ने कहा कि शालिग्राम और तुलसी का विवाह भगवान विष्णु और महालक्ष्मी का ही प्रतीकात्मक विवाह माना जाता है। उन्होनें कहा कि यह विवाह एक आम विवाह की तरह होता है जिसमें शादी की सारी रस्में निभाई जाती हैं। बारात से लेकर विदाई तक सभी रस्में होती हैं। उन्होनें कहा कि जो मनुष्य कार्तिक की एकादशी पर तुलसी विवाह करवाता है उसकी सारी मनोकामना पूरी होती है। इस अवसर पर रीटा रामपाल, कमला अरोड़ा, महेश बजाज, अशोक कक्कड़, केवल सचदेवा, संजय अरोड़ा, सुनील अरोड़ा, राकेश भाटिया, पूनम ग्रोवर, रमन ग्रोवर, गुलशन सहगल व तरूण ग्रोवर सहित कई भक्त मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here