डबुआ मंडी में आग से पीड़ित दुकानदारों से मिल विधायक नीरज शर्मा

0
965
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 12 Nov 2019 : बीती रात एनआईटी क्षेत्र स्थित डबुआ सब्जी मंडी में भीषण आग लग गई। जिसमें तीन दुकानें जलकर खाक हो गई। हालात का जायजा लेने के लिए प्रात: स्थानीय विधायक नीरज शर्मा मौके पर पहुंचे और नुकसान का जायजा लिया। इस मौके पर उन्होंने पीडि़त दुकानदारों को उचित मुआवजा दिलाने की मांग की और कहा कि वो जिला प्रशासन से आग्रह करेंगे कि आकस्मिक विपदा से जो भी गरीब दुकानदारों का नुकसान हुआ है, उसके लिए उनको उचित मुआवजा राशि दिया जाए, ताकि उनके नुकसान की भरपाई की जा सके। इस अवसर पर उन्होंने व्यापारी एवं दुकानदार भाईयों से आग्रह भी किया कि इस प्रकार के हादसे से बचाव के उचित प्रबंध करें, ताकि किसी भी प्रकार की अनहोनी को टाला जा सके। उन्होंने आगजनी की इस घटना में किसी प्रकार की जानमाल की हानि न होने पर शुक्रिया जताया और कहा कि यह अच्छी बात है कि इस आगजनी की चपेट में आकर किसी को जान-माल का नुकसान नहीं हुआ। क्योंकि जो भी आर्थिक नुकसान हुआ है, उसकी पूर्ति संभव है। नीरज शर्मा ने कहा कि एनआईटी विधानसभा क्षेत्र की डबुआ सब्जी मंडी के दुकानदारों के लिए वो मूलभूत सुविधाओं के अलावा इस चीज के लिए भी इंतजाम कराएंगे कि आपदा की स्थिति में होने वाले नुकसान से बचा जा सके। इसके लिए इमरजेंसी सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी, क्योंकि डबुआ सब्जी मंडी एक बड़ा हब है और इसकी सुरक्षा की जिम्मेदारी हमारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here