व्यक्तित्व विकास पर तीन दिवसीय कार्यशाला का हुआ आयोजन

0
1342
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 13 Nov 2019 : राजकीय महिला महाविद्यालय सेक्टर 16ए फरीदाबाद के प्लेसमेंट सैल द्वारा फ्री ऑन संस्था के तत्वाधान में तीन दिवसीय व्यक्तित्व विकास विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया । जिसमें महाविद्यालय के सभी विभागों के अंतिम वर्ष करीब 250 छात्राओं ने हिस्सा लिया। कार्यशाला में छात्राओं का गु्रप डिस्कशन, साक्षात्कार, ड्रेसिंग, रिज्यूमें राइटिंग, बेसिक प्रेजेंटेशन स्किल संबंधित विषयों पर एक्सपर्ट द्वारा गुर सांझा किए गए।

कार्यशाला में छात्राओं को संबोधित करते हुए प्राचार्या श्रीमति नम्रता ने बताया कि आज किसी भी क्षेत्र में रोजगार के अवसरों की कमी नहीं है। यदि समय रहते विद्यार्थियों के व्यक्तित्व विकास व संचार कौशल में सुधार किया जाए तो उनके लिए रोजगार हासिल करना आसान हो जाता है । इसी उदेश्य से महाविद्यालय में समय समय पर इस प्रकार की कार्यशालाओं का आयोजन हो रहा है । ताकि विद्यार्थी को शिक्षा के साथ संचार कौशल में परांगत किया जा सके। प्लेसमेंट सैल कनवीनर श्रीमति शालिनी खुराना ने बताया कि 8 नवंबर से 11 नवंबर तक तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया था। इसमें हिस्सा लेने वाली छात्राओं से एक एप्टीट्यूड टेस्ट भी लिया गया है। इस मौके पर डा. संदीप कुमार, कुमारी रूचिका, डा. वर्षा व कुमारी आशना मौजूद रहे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here