माहेश्वरी सेवा ट्रस्ट द्वारा पांच दिवसीय निशुल्क दिव्यांग कल्याण शिविर जांच एवं वितरण कैंप का आयोजन

0
1098
Spread the love
Spread the love

माहेश्वरी सेवा ट्रस्ट द्वारा आयोजित पांच दिवसीय निशुल्क दिव्यांग कल्याण शिविर जांच एवं वितरण कैंप के दूसरे दिन शनिवार को मुख्यातिथि के रूप में केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर, पूर्व विधायक पं. टेकचंद शर्मा एवं वरिष्ठ भाजपा नेता अजय गौड़ मौजूद रहे।

इस मौके पर उपरोक्त मुख्य अतिथियों ने आयोजक संस्थाओं माहेश्वरी सेवा ट्रस्ट, जिला रेडक्रास सोसायटी एवं जिला समाज कल्याण विभाग तथा लार्सन एंड टुब्रो ग्रुप के सहयोग से भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति, जयपुर की प्रशंसा करते हुए कहा कि उपरोक्त संस्थाएं समाज के गरीब तबके के लिए इस तरह के उपयोगी शिविर लगाकर बहुती भलाई का कार्य कर रही हैं तथा अन्य संस्थाओं को इनसे प्रेरणा लेकर आगे आना चाहिए। अतिथियों ने दिव्यांगों को अपने हाथों से सहायक उपकरण वितरित किए। इस अवसर पर रेडक्रास सोसायटी के सचिव विकास कुमार व सदस्य पुरुषोत्तम सैनी भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।

इस मौके पर मीडिया प्रभारी श्याम काँकानी ने बताया कि आज दूसरे तक शिविर में कुल 470 रजिस्ट्रेशन हो गए हैं और 19 नवंबर तक चलने वाले इस पांच दिवसीय शिविर में 1200 लोगों के पंजीकरण व उपकरण वितरण का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने बताया कि माहेश्वरी युवा संगठन के अध्यक्ष तरुण मिमाणी और उनकी पूरी टीम – रितेश सोमानी, नवनीत सोमाणी, गौरव बाहेती, अंकित सोमानी, सुमित झँवर, अजय राठी, विकास राठी, मनीष राठी, रमेश भूतड़ा, अशोक राठी, हितेश पेड़ीवाल, विपिन मल, आनंद बागड़ी, अजय लखोटिया व देवकी नंदन मंत्री ने सभी जरूरतमंदों का रजिस्ट्रेशन केलिपर्स वितरण, ट्राइसिकल वितरण, व्हील चेयर वितरण व बैशाखी वितरण आदि का सारा कार्य संभाल रखा है। महिला मंडल की टीम से रेखा राठी, सरिता गट्टानी, आशु झँवर, नीतू भूतड़ा, सुलोचना मालपानी और शकुंतला बागड़ी ने मिलकर कैम्प में आए हुए सभी लोगों और सदस्यों के खानपान की जिम्मेदारी संभाल रखी है! इस कार्यक्रम के संयोजक गिरिधर बिनानी हैं। मोहनलाल शर्मा और उनकी टीम भी पूरे जोश-खरोश के साथ कार्यक्रम को पूर्ण सफल बनाने में लगी हुई है। आज उपस्थित सदस्यों में विशेष रूप से गिरीश राठी, ओमप्रकाश पसारी, नवल मुँधड़ा, उमेश झँवर, सुशील नेवर, राकेश सोनी, घनश्याम बिनानी, रामनिवास भूतड़ा व विनोद बिनानी थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here