Faridabad News, 05 Dec 2019 : जन आकांक्षा राष्ट्रीय सामाजिक संस्था द्वारा एस.डी. कान्वेंट स्कूल जवाहर कालोनी में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें स्कूल के सभी विद्यार्थियों ने अपनी कला के द्वारा अपने हुनर को दर्शाने कि कोशिश की। संस्था के सदस्यों ने बताया की इस तरह की प्रतियोगिताये देश भर में आयोजित कि जाती रहती है। इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य बच्चों को मोबाईल जैसे अन्य उपकरणो से दूर रखना है। इससे बच्चों में फिजिकल व मानसिक विकार उत्पन्न हो रहे है। जिसके परिणाम स्वरूप उनमे व्यक्तित्व विकास और समाजिक समरसता की कमी आ रही है। इनही कुछ विषयों को ध्यान में रखते हुये संस्था देशभर में अपने सदस्यों के माध्यम से इस प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन कर रही है। इस अवसर पर संस्था के जिला एजुकेशन विंग की अध्यक्ष श्रीमती ममता प्रजापति, कोर्डिनेटर श्रीमति गीता रानी, जगतार सिंह और अन्य सदस्यों ने स्कूल की प्रधानाचार्य श्रीमति भावना कपूर के साथ प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र देकर उनको प्रोत्साहित किया तथा जिला अध्यक्ष ने सभी लोगों से आग्रह किया भविष्य में ऐसे और भी प्रतियोगिताये आयोजित होगी जिसमें आप सभी हिस्सा लें और सभी संस्था के साथ जुड़ कर सामाजिक कार्य में एक नई ऊर्जावान पहल की शुरूआत करें।