Faridabad News, 29 Dec 2019 : गुरू गोबिन्द सिंह जी के प्रकाशोत्सव के उपलक्ष्य में गुरुद्वारा सुखमनी भवन सेक्टर-16 से नगर कीर्तन का आयोजन किया गया। वाहे गुरु जी का खलासा वाहेगुरू जी की फतेह बोले सो निहाल सत श्री अकाल के जयघोष के बाद यात्रा शुरू हुई। इस बीच हर रास्ता गुरुबाणी से गूंजता रहा। नगर कीर्तन गुरूद्वारा प्रांगण से आरंभ होते हुए विभिन्न मार्किट, कालोनियों से होता अपने गंतव्य तक पहुंचा। इस नगर कीर्तन में उपस्थित पंज प्यारों का आशीर्वाद लेने के लिए फरीदाबाद विधानसभा से विधायक नरेंद्र गुप्ता मुख्य रूप से पहुंचे। इस मौके पर विधायक नरेंद्र गुप्ता ने कहा कि गुरू गोबिन्द सिंह जी सच्चाई, ईमानदारी की मिसाल थे। उन्होंने सदैव ईमानदारी व सच्चाई की जिंदगी जीने की राह बतायी और उस पर हम सभी को भी चलना चाहिए तभी हम और हमारा परिवार सफलता पा सकता है। गुरुद्वारा सैक्टर-16 के प्रधान कैप्टन चरण सिंह जौहार, महासचिव अवतार सिंह पसरीचा, समाजसेवी टेकचंद नंद्राजोग (टोनी पहलवान) तथा स. कुलदीप सिंह साहनी ने संयुक्त रूप से अपने सम्बोधन में गुरू गोबिन्द सिंह जी के आदर्शो पर चलने का संदेश दिया और कहा कि गुरू गोबिन्द सिंह जी के सिद्धांतो और उनके दिशा निर्देशों को अपनाने वाला व्यक्ति सदैव जीवन में सफलता प्राप्त करता है। उन्होंने आज के दिन का महत्व बताया और कहाकि आज का दिन हम सभी के लिए महत्व रखता है क्योंकि आज उस महान गुरू का जन्मदिवस है जिसने अपने जीवन में सदैव एक लक्ष्य रखा और सदैव संदेश देकर हमें सही रास्ते पर चलने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि युवाओं को इस तरह के धार्मिक कार्यक्रमों में बढ़-चढक़र हिस्सा लेना चाहिए क्योंकि इन धार्मिक कार्यक्रमों से समाज में बेहतर संदेश जाता है वहीं मन को भी शांति मिलती है। ऐसे कार्यक्रमों में भाग लेने से जहां मनुष्य को पुण्य की प्राप्ति होती है वहीं, ऐसे कार्यक्रमों से समाज में भाईचारा की भावना भी जागृत होती है और प्रेम भी बढ़ता है। इस मौके पर मुख्य रूप से गुरुद्वारा सैक्टर-15 के प्रधान खजान ङ्क्षसह संधू, सचिव राणा भट्टी, सचिन शर्मा, शंटी मल्होत्रा, विष्णू सूद, राकेश मढिय़ा, संजीव कैथ, जसमैर सिंह चौहान, कैप्टन चरण सिंह जौहर, महासचिव अवतार सिंह पसरीचा, शरणजीत कौर, दिनेश छाबड़ा, चुन्नीलाल चोपड़ा, महेंद्र कौर, मनजीत कौर, रश्मिन कौर चड्ढा, नीरू अरोड़ा, सबल कौर, अमरप्रीत कौर, अमरजीत सिंह, माता महेंद्र कौर, बलबीर कौर, गुरजीत सिंह मोंगा, सुशील भयाना, अनिल अरोड़ा, स. तजेंद्र सिंह चड्ढा, सुरेंंद्र सिंह सांगा, स सरबजीत सिंह चौहान तथा राजीव खेड़ा सहित गुरुद्वारा की समस्त साद संगत ने बढ़-चढक़र हिस्सा लिया। इस अवसर पर नगर कीर्तन जहां जहां से गुजरा वहां पर श्रृद्धालुओं ने विभिन्न तरह के स्टाल लगाकर उसका स्वागत किया।