भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष सुखबीर मलेरना ने पराली खरीदने के निर्णय का किया अभिनन्दन

0
2586
Spread the love
Spread the love

Faridabad News : भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष सुखबीर मलेरना ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केन्द्रीय ऊर्जा मंत्रालय और केन्द्रीय ऊर्जा मंत्री आर के सिंह के पराली खरीदने के निर्णय का अभिनन्दन करते हुए कहा कि केन्द्र सरकार के इस ऐतिहासिक निर्णय से हरियाणा के समस्त किसानों में खुशी की लहर दौड़ गई है। उन्होंने कहा कि सरकार 550 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से पराली को खरीदेगी और 5500 रुपये प्रति टन के अनुसार पराली को लिया जाएगा। सरकार के इस निर्णय से किसानों को लाभ होगा और 1550 रुपये के हिसाब से लिए जाने वाले धान में अब 550 रुपये पराली के जुडऩे से किसानों को कुल मिलाकर 2100 रुपये मिलेंगे। सुखबीर मलेरना ने कहा कि किसानों को पराली बेचने से आमदनी भी होगी और इससे वायु प्रदूषण की समस्या भी दूर होगी।

उन्होंने कहा कि पराली से केन्द्र सरकार बिजली निर्माण की मंशा रख रही है। उन्होंने कहा कि किसानों को पराली की गांठें बनानी होंगी। हरियाणा सरकार ने 75 करोड़ रुपये की सबसिडी रखी हुई थी परंतु बेलर के लिए भी सबसिडी दी जाएगी। इसके अलावा, केन्द्र सरकार इरड़ा के माध्यम से भी पराली के लिए उपयोग किए जाने वाले उपकरणों हेतु किसानों को ऋण मुहैया करवाएगी। मलेरना ने सरकार के इस कदम को किसान हित में बताते हुए कहा कि क्षेत्र के किसानों में सरकार के इस निर्णय के बाद खुशी की लहर दौड़ गई है और सरकार की नीतियों एवं योजनाओं से किसान वर्ग के साथ-साथ आमजन भी प्रसन्न है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here