तीन दिवसीय टैटू मेले का हुआ समापन

0
1366
Spread the love
Spread the love

Faridabad News : लाइन आर्ट टैटू की तरफ से तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय टैटू मेले का समापन बड़ी धूमधाम से किया गया। आयोजक आलोक सोनी व भारत सुनेजा ने बताया कि अब तक 1600 लोगों ने टैटू बनवाया जिसमें एनसीआर व देश-विदेश से भी युवा टैटू बनवाने पहुंचे। मेले में मुख्य रूप से मिस यूनाइटेड नेशन अमीषा चौधरी, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन अध्यक्ष डॉ. सुरेश अरोड़ा, डॉ. अजय कपूर, डॉ. संजय टुटेजा, डॉ. राजीव गुम्बर, डॉ. शशि टुटेजा व डॉ. संदीप मल्होत्रा, डॉ. पीयूश मल्होत्रा आदि डॉक्टरों की टीम ने टैटू की सुरक्षा, संक्रमण आदि पर चर्चा करने के बाद उसको पूर्णयता सुरक्षित बताया।

मेले को सफल बनाने में मुख्य रूप से दीपक नरूला, प्रवीण दत्त शर्मा, संजय त्रिपाठी, मनीष शर्मा, सवन्या इमेजिंग सेंटर, संजीव कुशवाहा, जमाल आदि का सहयोग रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here