नियम 134ए की जानकारी हेतु गोल्डी बरेजा ने लगाया जागरूकता शिविर

0
1050
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 08 March 2020 : सेक्टर 8 की प्रेम नगर कॉलोनी में समाजसेवी व भाजपा कार्यकर्ता गोल्डी बरेजा ने अपनी युवा टीम के साथ नियम 134 ए की जानकारी हेतु जागरूकता शिविर का आयोजन किया। जिसमें गोल्डी बरेजा व उनकी टीम ने लोगों को नियम 134 ए व उससे संबंधित दस्तावेजों के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि प्रत्येक निजी मान्यता प्राप्त स्कूल में आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों के लिए 10 परसेंट सीट आरक्षित होती हैं,जहां उन्हें मुफ्त शिक्षा का अधिकार होता है लेकिन जानकारी के अभाव के कारण लोग इस लाभ से वंचित रह जाते हैं। गोल्डी बरेजा ने कहा कि हमारे देश में ना जाने ऐसे कितने ही प्रतिभाशाली छात्र हैं जो पैसे के अभाव के कारण अपने लक्ष्य तक नहीं पहुंच सकते ऐसे छात्रों के लिए नियम 134 ए एक वरदान की तरह है जो उन्हें समान शिक्षा का अधिकार देता है। अत: जो देश शिक्षित होता है वही देश विकसित होता है। इस मौके पर उनके साथ जितेंद्र सूद, स्पर्श गेरा, विक्रम भुगरा,गगन आहूजा कुमारी वंदना, रोहित कंसल, बिल्लू प्रधान महेश प्रजापति, बाबर खान, विनोद कनौजिया, विजय झा, सोनू खान आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here