February 22, 2025

विभिन्न रोगों पर एक दिवसीय होम्योपैथिक सेमिनार का आयोजन

0
20
Spread the love

Faridabad News : फरीदाबाद होम्योपैथिक डॉक्टर्स एसोसिएशन के तत्वाधान में एक दिवसीय होम्योपैथिक सेमिनार का आयोजन सैक्टर-16 में किया गया जिसका शुभारम्भ फरीदाबाद के जाने-माने उद्योगपति सुच्चा सिंह, दिल्ली के सुप्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. नीरज गुप्ता, गुरुग्राम के सुप्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. बिमल गोंसाई, अरूण भार्गव, बैक्सन होम्योपैथी, एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. ए.के अग्रवाल, डॉ. अरविन्द सूद, डॉ. संजीव शर्मा ने दीप प्रज्जवलित करके किया। डॉ. सिमरन कौर एवं डॉ. दलीप अग्रवाल ने आये हुए अतिथियों का स्वागत किया।मुख्य अतिथि श्री सुच्चा सिंह ने कहा कि सादा जीवन उच्च विचार अपने काम में दक्षता ही जीवन का मूल मन्त्र है। प्रथम सत्र में दिल्ली से आए हुए विशेषज्ञ डॉ. नीरज गुप्ता ने ओफेन्डिया ग्रुप की दवाईयाँ, विशेष रूप से साँप के जहर से बनने वाली दवाईयों के बारे में तथा उसके प्रयोग के बारे में विस्तृत जानकारी दी। डॉ. नीरज गुप्ता को प्रतीक चिन्ह डॉ. दिनेश ग्रोवर तथा डॉ. प्रवेश अग्रवाल ने दिया।

द्वितीय सत्र में डॉ. ललित अग्रवाल एवं डॉ. विनोद मदान ने गुरूग्राम से आए हुए सुप्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. बिमल गोंसाई का स्वागत किया। डॉ. गोंसाई ने एक दवाई को बार-बार पढक़र विशेषज्ञता हासिल करने पर जोर दिया। उन्होंने स्लाईड शो के माध्यम से पुराने जटिल रोगों का कैसे ईलाज किया जाता है, के बारे में बताया। डॉ. पावनीश अग्रवाल, डॉ. विद्यार्थी ने सम्मान प्रतीक प्रदान किया। डॉ. एम. एम अग्रवाल एवं डॉ. अर्पित मेहरा ने जनवरी एक ओर सेमिनार करवाने पर जोर दिया।इस कार्यक्रम में लगभग 45 होम्योपैथिक चिकित्सक विशेष रूप से डॉ. सौरभ शर्मा, डॉ. मुक्ता गुप्ता, डॉ. वन्दना गर्ग, डॉ. मनदीप कौर, डॉ. ममता शर्मा, डॉ. नूतन शुक्ला आदि उपस्थित रहे। बैक्सन होम्योपैथी से आए हुए अनिल यादव एवं अजय वर्मा का विशेष योगदान सराहनीय रहा।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *