कोरोना संक्रमित पता होने के बावजूद छुपाने वाले व्यक्ति पर दर्ज होगा मुकदमा : पुलिस आयुक्त

0
923
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 21 March 2020 : फरीदाबाद पुलिस आयुक्त के के राव ने सभी डीसीपी, एसीपी, थाना प्रबंधक, चौकी प्रभारी को कोरोना वायरस से संबंधित दिशा निर्देश जारी किए हैं।

जिसमें उन्होंने कहा है कि अगर कोई संक्रमित व्यक्ति है और यह पता होने के बावजूद भी वह इस बात को छुपाता है तो ऐसे व्यक्तियों के साथ सख्ती से निपटा जाएगा और मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

उन्होंने कहा है कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा फरीदाबाद शहर में संक्रमित व्यक्तियों के लिए आइसोलेशन वार्ड बनाए गए हैं।अगर कोई भी संक्रमित व्यक्ति इन आइसोलेशन वार्ड में से भागने की कोशिश करता है तो उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

उन्होंने संक्रमित व्यक्तियों से अपील की है कि वह इस बारे में स्वास्थ्य विभाग से ना छिपाएं और समय पर अपना इलाज करवाएं। आपकी एक भूल सैकड़ों इंसानों के लिए मुसीबत का कारण बन सकती है।

संक्रमित व्यक्ति अपने परिवार और आस पड़ोस में रहने वाले व्यक्तियों के स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए दिशा-निर्देशों का पालन करें और इस बीमारी से लड़ने के लिए मदद करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here