मोहयाल सभा फरीदाबाद ने ‘पीएम केयर व सीएम रिलीफ फंड’ में दिए 1.25-1.25 लाख रूपए

0
990
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 12 April 2020 : फरीदाबाद मोहयाल ब्राह्मण सभा के अध्यक्ष रमेश दत्ता ने कोरॉना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए पीएम केयर फंड व सीएम रिलीफ फंड में 1.25-1.25 लाख रूपए का चेक विधायिका बड़खल विधानसभा श्रीमती सीमा त्रिखा और SDM फरीदाबाद को सौंपा। रमेश दत्ता कहा कि आपातकाल के समय हम सबका यह फ़र्ज़ बनता है कि हम किसी न किसी प्रकार से सरकार का सहयोग अवश्य करे। साथ के साथ उन्होंने यह अपील भी की सभी लोग अपने घरों के अंदर रहे, बेवजह घर से बाहर ना निकले और गल्ली मोहल्ले में भीड़ एकत्रित ना करे। इस मौके पर राइजादा के. एस. बाली, विनय बक्शी, नगेन्द्र दत्ता, मिथिलेश दत्ता, भारत भूषण दत्ता और सनी दत्ता भी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here