कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए घरों में रहें लोग : ललित नागर

0
894
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 15 April 2020 : देश में महामारी का रूप ले चुकी कोरोना वायरस के दौरान देश को आर्थिक रूप से मजबूत करने एवं गरीब, मजदूर एवं बेसहारा लोगों की मदद के लिए अब सामाजिक संस्थाओं के साथ-साथ समाजसेवी एवं पूर्व सरकारी कर्मचारी भी इस मुहिम में बढ़चढक़र हिस्सा लेकर प्रधानमंत्री रिलीफ फण्ड में अपना योगदान देने के लिए आगे आ रहे है। इसी कड़ी में गांव बुढ़ैना के रहने वाले नेवी से सेवानिवृत्त 73 वर्षीय चिरंजीलाल पुत्र प्रभाती लाल ने 50 हजार रूपए की राशि पीएम रिलीफ फण्ड में देकर जिले व देश के लिए एक मिसाल कायम की है। उक्त राशि का चैक चिरंजीलाल ने तिगांव विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक ललित नागर को सेक्टर-17 स्थित निवास पर जाकर सौंपा और उनसे आग्रह किया कि वह इस चैक को जिला उपायुक्त के माध्यम से पीएम रिलीफ फंड तक पहुंचाने में अपना सहयोग करें। चिरंजीलाल ने कहा कि देश में आज कोरोना वायरस जैसी बीमारी से देश लॉक डाऊन झेलने को मजबूर हो रहा है इसलिए हम सभी भारतवासियों का दायित्व बनता है कि अपने सामथ्र्य के अनुसार हम सरकार को सहयोग दें। इस मौके पर पूर्व विधायक ललित नागर ने चिरंजीलाल की हौंसला अफजाई करते हुए कहा कि उनकी यह पहल सराहनीय है और इससे अन्य लोगों में भी एक नया जज्बा पैदा होगा। श्री नागर ने कहा कि आज देश संकट के दौर से गुजर रहा है, कोरोना वायरस ने यहां अपने पांव पसारने शुरू कर दिया है इसलिए लॉक डाऊन की स्थिति से हमें गुजरना पड़ रहा है, हमारा दायित्व बनता है कि सरकार के निर्देशों की पालना करें और इस संक्रमण की चेन को तोडऩे के लिए घरों में सुरक्षित रहे। उन्होंने कहा कि लॉक डाऊन से देश की अर्थव्यवस्था पर बुरा प्रभाव पड़ेगा इसलिए हम सभी देशवासियों को एकजुट होकर इस कोरोना महामारी को देश से बाहर करने का संकल्प लेना होगा, तभी हम यह युद्ध पूरी तरह से जीत पाएंगे। इस मौके पर समाजसेवी डीसी रावत भी मुख्य रुप से मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here