नर सेवा ही नारायण सेवा है : प्रमोद डिबड़ेवाल

0
1207
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 29 April 2020 : भारत सहित पूरा विश्व कोविड-19 बिमारी से लड़ रहा है। इस बिमारी के भारत में फैलने का सबसे बुरा असर उन गरीबों पर पड़ा है जो रोजाना कमाकर अपना व अपने परिवार को पेट भरते थे। ऐसे में इन गरीबों के लिए देशव्यापी संगठन भारत विकास परिषद् वरदान साबित हो रहा है जोकि रोजाना सैकड़ो लोगों को भोजन खिलाकर एक बहुत ही नेकी का कार्य कर रहा है। भारत विकास परिाषद फरीदाबाद के जिलाध्यक्ष प्रमोद टिबड़ेवाल ने बताया कि फरीदाबाद जिले की प्रत्येक शाखा अभी तक हजारों असंगठित मजदूर को ना केवल राशन दिया है ब्लकि उन्हें मास्क,सैनीटाईजर और भोजन देने का काम शहर के अलग अलग स्थान पर किया है। उन्होनें बताया कि फरीदाबाद, संस्कार, नारायण बल्लभगढ़, माधव एवं एन आई टी शाखा का प्रत्येक सदस्य गरीबों की हरसंभव मदद कर रहा है। श्री टिबड़ेवाल ने इस भयंकर आपदा में नर सेवा को ही नारायण सेवा बताया उन्होनें बताया कि इस पूरे सेवा कार्य में फरीदाबाद के करीब 400 परिवारों मिलकर इस नेक कार्य अंजाम दे रहे है। उन्होनें बताया कि परिषद् के सभी परिवारों को आर्ट ऑफ लिविंग से (ज़ूम) के माध्यम से मोटिवेशनल और तनाव कम करने की क्लास और करोना से बचने का घरेलू उपाय सदस्य डॉ. ललित अग्रवाल (ज़ूम) से सब को बता रहे है। इस मौके पर अरूण सर्राफ, दिनेश अग्रवाल, सत्यनारायण बंसल, राजकुमार अग्रवाल, अशोक गोयल, अजय अग्रवाल, गोरव गुप्ता, अमर बंसल, सीताराम मित्तल, दीपक अग्रवाल, सुरेन्द्र जग्गा, सुनील गर्ग, अनूप गुप्ता, निधी जैन, प्रदीप, प्रतीभा तिवारी, योगेश, पंकज, मनीष, जितेन्द्र, आनन्द गुप्ता, एन के गुप्ता, रमणीक गर्ग, राकेश गुप्ता, राजेन्द्र बंसल, और सभी शाखाओं के सारे सदस्य इस कार्य में तन मन धन से सहयोग कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here