ज्वाइंट कमिश्नर सतबीर सिंह मान ने लिए व्यापारियों के सुझाव

0
1051
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 09 May 2020 : फरीदाबाद जिले के बाजारों को खोलने की प्रक्रिया के तहत नगर निगम व व्यापार मंडल के बीच एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। नगर निगम की ओर से शनिवार को आयोजित बैठक को ज्वाइंट कमिश्नर सतबीर सिंह मान ने संबोधित किया, जबकि व्यापारियों की तरफ से बैठक में व्यापार मंडल के प्रधान जगदीश भाटिया सहित अनेक लोग शामिल हुए। इस अवसर पर ज्वांईट कमिश्नर सतबीर सिंह मान व ज्वाइंट कमिश्नर वीरंद्र चौधरी ने सभी व्यापारियों से सुझाव लिए। इस मौके पर व्यापार मंडल के प्रधान जगदीश भाटिया ने ज्वाइंट कमिश्नर से कहा कि यदि प्रशासन बाजार खोलने के प्रति गंभीर है तो उन्हें सबसे पहले भीड़ को नियंत्रित करने के उपाय अमल में लाने होंगे। सबसे पहले 1,2 3 व 5 नंबर बाजारों को इस तरह से सील कर दिया जाए कि दूसरे इलाके का कोई भी व्यक्ति वहां ना आ सके। उदाहरण के तौर पर यदि 1 नंबर का कोई ग्राहक है तो वह वहीं के बाजार से खरीददारी करे। उसे दूसरे इलाके के बाजार में जाने की अनुमति नहीं होनी चाहिए। इसी प्रकार से सभी बाजारों में एक समान नीति लागू की जाए। यदि प्रशासन दुकानें खोलना चाहता है तो उन्हें राईट-लेफ्ट प्रक्रिया को अपनाना होगा। एक दिन राईट साईड की दुकानें खोली जाएं तो अगले दिन लेफ्ट साईड की। इसमें किसी प्रकार का भेदभाव नहीं होना चाहिए। श्री भाटिया ने कहा कि सभी दुकानदारों को सख्त हिदायत दी जाए कि शटर के बाहर सामान नहीं रखा जाना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि या तो प्रशासन सभी के लिए दुकानें खोलने की एक समान नीति बनाए, अन्यथा सभी को बंद किया जाना चाहिए। श्री भाटिया के अनुसार लॉक डाऊन में ढील देने के बाद जो उद्योग खुल रहे हैं, उनकी आड़ में बाकि दुकानें भी खुलनी शुरू हो गई है। जब कुछ व्यापारी दुकान खोल सकते हैं तो बाकियों का क्या कसूर है। उन्होंने कहा कि सरकार को शराब की दुकानें व इलेक्ट्रोनिक के शोरूम भी बंद करने चाहिएं। यदि सरकार इन्हें खोलना भी चाहती है तो एक दिन राईड व एक दिन लेफ्ट साईड खोलें, ताकि मार्केट भी खुल जाए और लॉक डाऊन का सही तरीके से पालन हो जाए। श्री भाटिया ने कहा कि शहर में लॉक डाऊन के पालन में कमी दिखाई दे रही है। पार्षद मनोज नासवा ने व्यापारियों की वकालत करते हुए कहा कि प्रशासन को इनकी परेशानी भी समझनी चाहिए। इसलिए सरकार व प्रशासन ऐसा रास्ता निकालें कि लॉक डाऊन की पालना भी हो और मार्केट भी खुल जाएं। व्यापारियों के सभी सुझाव लेने के बाद ज्वाइंट कमिशनर सतबीर मान ने सभी को आश्वासन दिया कि उनके प्रस्ताव को सरकार के पास भेजा जा रहा है। सरकार की ओर से जो भी दिशा निर्देश आएंगे, उन पर प्रशासन वैसा ही अमल करेगा। इस बैठक में व्यापार मंडल की ओर से प्रधान जगदीश भाटिया, पार्षद मनोज नासवा, महामंत्री बंसी कुकरेजा, वेद कुकरेजा, जवाहर कालोनी मार्केट के प्रधान नीरज भाटिया, व्यापारी नेता राममेहर, नीरज मिगलानी, सीएस कालड़ा, सुनील सतनाम मंगल,मोहन सिंह भाटिया, अशोक गोयल, पवन भाटिया, संजीव, वासुदेव अरोड़ा व राम जुनेजा प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here