अन्याय के खिलाफ महाराणा प्रताप ने की सदैव आवाज बुलंद : नयनपाल रावत

0
2098
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 09 May 2020 : हरियाणा भंडारण निगम के चेयरमैन एवं पृथला विधानसभा क्षेत्र के विधायक नयनपाल रावत ने वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप को नमन करते हुए कहा कि वे एक महान योद्धा थे, जिन्होंने सदैव अन्याय के खिलाफ आवाज बुलंद की और आज उनकी जयंती के दिन हम सभी को उनके बताए मार्गाे पर चलने का संकल्प लेना चाहिए, यही उनको सच्ची श्रद्धांजलि होगी। श्री रावत शनिवार को राजपूत सभा द्वारा सराय ख्वाजा स्थित तरूण पब्लिक स्कूल में वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप जयंती के अवसर पर आयोजित हवन यज्ञ में आहुति डालने के उपरांत उपस्थितजनों को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर विधायक नयनपाल रावत ने सर्वप्रथम महाराणा प्रताप के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन करते हुए कहा कि आज देश को जरूरत है, वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप से प्रेरणा लेकर आगे बढऩे की। उन्हें उम्मीद है कि आने वाले समय में देश धर्म व जाति के नाम पर समाज को बांटने वाली शक्तियों को समाप्त करके एकता व भाईचारे का संदेश देगा। श्री रावत ने आज समूचा देश कोरोना महामारी से त्राहि-त्राहि कर रहा है और ऐसे संकट के दौर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री मनोहर लाल कोरोना से निपटने के लिए निरंतर प्रयास कर रहे है, जो कि सार्थक भी सिद्ध हो रहे है, यही कारण है कि कोरोना के मामले में पूरे देश में हरियाणा की स्थिति बेहतर है और इसका श्रेय मुख्यमंत्री मनोहर लाल की सूझबूझ को जाता है, जो कि ऐसी विपरीत परिस्थितियों में भी प्रदेश को संभाले हुए है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल लगातार लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग व अन्य नियमों की पालना करने की अपील कर रहे हैं जिसके कारण हम आज सुरक्षित हैं और आशा करता हूं कि सभी लोग मुख्यमंत्री द्वारा बताए गए दिशा निर्देशों का पालन करेंगे जिससे हम कौराना पर जीत हासिल कर पाएंगे। इस मौके पर विधायक सहित सभी लोगों ने यज्ञ में आहुति देते हुए इस कोरोना महामारी केे खत्म होने की प्रार्थना की। इस मौके पर कमल सिंह तंवर, श्याम बाबू शर्मा, तिलक राज चौहान, चौधरी रतन सिंह, आर के राणा, डीके चौहान, जगबीर भदोरिया, रूमा तंवर, स्वाति चौहान, मंजू चौहान, अनीता चौहान, तुलसीराम चौहान, सत्यभान चौहान, जय प्रकाश गौड़, अजय फौजी, राजेंद्र सिंह चौहान, सरदार आई के चड्ढा, सरदार सुरेंद्र सिंह आदि गणमान्य लोग मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here