Nuh News, 11 May 2020 : कोरोना महामारी के कारण लॉक डाउन के दौरान घरों में बैठे बच्चों की प्रतिभा को निखारने के लिए जिला बाल कल्याण परिषद द्वारा आयोजित ऑनलाइन प्रतियोगिताओं में बच्चों ने जमकर अपनी प्रतिभा दिखाई। जिला बाल कल्याण अधिकारी कमलेश शास्त्री ने कहा कि चौथे दिन की प्रतियोगिताओं का रिजल्ट इस प्रकार रहा। कहानी प्रतियोगिता के प्रथम ग्रुप के आयु वर्ग 3 से 5 वर्ष में वंश प्रथम, दिव्यांशी द्वितीय, जसनीत तृतीय, प्रियांशी ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया। इसी प्रकार द्वितीय प्रतियोगिता के आयु वर्ग 6 से 10 वर्ष में अलीशा खातून प्रथम ,अवनी द्वितीय, इसीका तृतीय, मनन ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया। इस अवसर पर आईटी सहयोगी डॉ सीपी यादव निर्णायक मंडल के सदस्य जिया उल हक प्राध्यापक,सविता रत्ता प्राध्यापक। बाल कल्याण परिषद का स्टाफ इत्यादि मौजूद था। जिला बाल कल्याण अधिकारी कमलेश शास्त्री ने बताया कि जिलास्तरीय प्रतियोगिताओं का शुभारंभ शुक्रवार से किया गया। परिषद द्वारा गायन, डांस, निबंध लेखन, कविता, कहानी, मिमिक्री, खराब सामान से कलात्मक कृति, पेपर क्राफ्ट और फैंसी ड्रेस प्रतियोगिताएं करवाने का निर्णय लिया हुआ हैं। जिसमें विभिन्न आयु वर्ग के ग्रुप बनाए गए हैं और 3 वर्ष से 14 वर्ष तक के बच्चे परिषद द्वारा आयोजित प्रतियोगिताओं में प्रतिभागिता कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिताएं ऑनलाइन आयोजित करवाई जाएंगी और विजेता प्रतिभागियों को नगद इनाम और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया जाएगा। कमलेश शास्त्री ने कहा कि विश्वव्यापी महामारी कोरोना के चलते परिषद द्वारा यह निर्णय लिया गया। उन्होंने जिला नूंह के सभी अभिभावकों एवं बच्चों से अपील करते हुए कहा कि वे अधिक से अधिक जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं में घर बैठे प्रतिभागिता कर बच्चों के सपनों को उड़ान देने का कार्य करें। उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं में प्रत्येक प्रतियोगिता में 500 रुपए प्रथम पुरस्कार 300 रुपए द्वितीय पुरस्कार और 200 रुपए तृतीय पुरस्कार तथा 100 रुपए सांत्वना पुरस्कार के रूप में दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि राज्य स्तर पर प्रतियोगिता में विजेता रहे प्रतिभागियों को 3100 रुपए प्रथम पुरस्कार 2100 रुपए द्वितीय पुरस्कार 1100 रुपए तृतीय पुरस्कार व 500 रुपए सांत्वना पुरस्कार के रूप में प्रदान किये जायेगे।
Home Breaking News निर्णायक मंडल के सदस्यों ने बाल कल्याण परिषद द्वारा आयोजित ऑनलाइन प्रतियोगिताओं...