जरूरतमंदों में भोजन-प्रसाद बांटा

0
935
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 12 May 2020 : भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मुकेश डागर (हेतराम डगर) ने अपने साथियों के साथ मिलकर राजीव कालोनी के होली चौक पर जरूरतमंदों में भोजन-प्रसाद बाटा और सभी साथियों ने स्वयं भी अपने हाथो से लंगर परसाद वितरित किया। इस अवसर पर मुकेश डागर ने कहा कि नर सेवा ही नारायण सेवा है। उन्होनें कहा कि जबसे लॉकडाऊन शुरू हुआ है तभी से हमारी पूरी टीम गरीबों की निस्वार्थ भाव से सेवा कर रही है और आगे भी जब तक लॉकडाऊन जारी रहेगाा तब तक हार नही मानेगी। उन्होनें कहा कि यह समय पूरे देश को सबसे बड़ा इम्तिहान है और इसे हम सभी ने मिलकर पास करना है ताकि देश एक बार फिर विकास की पटरी पर दौड़ सके। इस मौके पर प्रदीप डागर, भगत डागर, सेंकी कटारिया, समशेर रावत, डब्बू प्रधान, जीतू पांचाल, सुरेंदर शर्मा, मिठ्ठू प्रधान, रविन्दर राघव,पाठक, विक्की डागर, सुनील पांचाल, बबलू पांचाल, रविन्द्र डागर, संदीप सिंधु, मनीष तेवतिया, चन्दर गज्जू, राजू, तेजी बघेल, यशबीर तेवतिया, पवन, जीत रावत, बंटी, शोखर मिंडकोलिया, बजरंग भाई, निक्की सहित कई लोग मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here