Faridabad News, 13 May 2020 : हरियाणा खादी एवं खादी ग्राम उद्योग की स्थनीय जिला इकाई की ओर से बुधवार को 125 मीटर सफेद खादी कपड़ा अतिरिक्त उपायुक्त आरके सिंह को भेंट किया गया, ताकि इसका प्रयोग कोविड-19 के बचाव के लिए मास्क बनाने में प्रयोग किया जा सके। अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि खादी ग्राम उद्योग की ओर से प्रशंसनीय कदम उठाया गया है। उन्होंने बताया कि इस कपड़े से ग्रामीण आजीविका मिशन से जुडी हुई महिलाओं के सहायता समूहों से फेस मास्क तैयार करवाए जाएंगे। हरियाणा खादी एवं खादी ग्रामोद्योग के जिला अधिकारी अनिल दलाल ने बताया कि यह 125 मीटर सफेद कपड़ा हरियाणा खादी एवं खादी ग्रामोद्योग की चेयरपर्सन गार्गी कक्कङ के दिशा-निर्देशों पर जिला प्रशासन को कोरोना महामारी से राहत के लिए मास्क बनाने हेतु भेंट किया गया है। इस बीमारी से बचने के लिए लोगों को फेस मास्क लगाना अनिवार्य किया गया है। दिन भर इसकी मांग भी बढेगी, इसके लिए खादी ग्रामोद्योग की ओर से सहयोग किया गया है।