अंतरराष्ट्रीय प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का अत्यंत सफल आयोजन

0
1013
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 17 May 2020 : गोस्वामी गणेश दत्त सनातन धर्म महाविद्यालय पलवल के रसायन विभाग द्वारा ऑनलाइन अंतरराष्ट्रीय प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का अत्यंत सफल आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ जी.के.सपरा ने की। कार्यक्रम की प्रभारी डॉ अंजू ने बताया कि आज की कोविड-19 की परिस्थिति को ध्यान में रखते हुए इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य नई तकनीक द्वारा आने वाले समय में छात्र छात्राओं को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयार करना तथा यह भी ज्ञान प्राप्त कराना कि रसायन शास्त्र कोविड-19 से लड़ने के लिए कैसे सहायक सिद्ध हो सकता है। इस प्रतियोगिता में देश विदेश से कुल 600 प्रतिभागियों ने अपनी भागीदारी दिखाई जिसमें भारत से हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, पंजाब, जम्मू-कश्मीर ,उत्तराखंड, चंडीगढ़, दिल्ली एवं तमिलनाडु आदि कई राज्यों तथा भारत के अतिरिक्त ऑस्ट्रेलिया, कीनिया,संयुक्त राष्ट्र, सिंगापुर, ब्रिटिश कोलंबिया, कनाडा और यूनाइटेड किंगडम आदि राष्ट्रों के छात्र छात्राएं शामिल थे। यह उत्साह देखते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य ने आगे भी ऐसी प्रतियोगिता करवाने के लिए रसायन विभाग को प्रेरित किया।डॉ अंजू ने बताया कि जो विद्यार्थी इस प्रतियोगिता में रजिस्ट्रेशन नहीं करवा पाए उनको जल्दी ही मौका मिलेगा क्योंकि तकनीकी कारणवश एक साथ केवल 500 विद्यार्थियों को ही मौका दिया जा सकता था। इस प्रतियोगिता के सफल आयोजन में रसायन विभाग के प्राध्यापक डॉ रुचि शर्मा, डॉ रमन सैनी , डॉक्टर साबिर हुसैन एवं डॉ वनिता सपरा ने मुख्य भूमिका निभाई। प्रतियोगिता में 50% बच्चों ने 80% से ऊपर अंक प्राप्त किए ,10% बच्चों ने 100% अंक प्राप्त किए इन सभी विद्यार्थियों को रसायन विभाग की तरफ से सर्टिफिकेट ऑफ एक्सीलेंस दिया जाएगा । अंत में महाविद्यालय के प्राचार्य ने रसायन विभाग के प्राध्यापकों को बधाई दी एवं सभी प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here