Faridabad News : एट इन्फीनिटी की तरफ से एक दिवसीय मेगा डांस कम्पीटिशन सीजन वन का आयोजन एसआरएस टॉवर के सभागार में किया गया। जिसमें प्रोजेक्ट प्रमुख हिमांशु अग्रवाल, वीरेन्द्र सिंह सैम, आई मैजिक फिल्म के प्रमुख सुब्रतो सात्रा ने बताया कि प्रतियोगिता में करीब 101 डांसरों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में प्रथम आर्या, द्वितीय जेएमडी गु्रप, तृतीय वैभव बंसल व दो स्पेशल परफारमेंस विजेता मनीषा व हेमन्त शाह थे।
जज के रूप में छोटू लौहार व अशोक डी स्टार मौजूद थे। मंच संचालन प्रीति शर्मा ने किया। प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में संजीव कुशवाहा मौर्य, विशिष्ट अतिथि के रूप में मामेन्द्र शर्मा मौजूद थे। प्रतियोगिता को सफल बनाने में विनेश वैनीवाल, अजय राजपूत, मोहन पाल, तनुजीत कौर, राहुल राय व गिन्नी आदि का सहयोग रहा।