Faridabad News, 26 May 2020 : सीपीएम और सीपीआई के कार्यकर्ताओं ने आज मंगलवार को सभी को राशन देने की मांग को लेकर जिला खाद्य आपूर्ति नियंत्रक के कार्यालय पर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी राशन का प्रबंध करो वरना दफ्तर बंद करो के नारे लगा रहे थे। प्रदर्शनकारियों ने प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम मांगों का ज्ञापन भी खाद्य आपूर्ति नियंत्रक को सौंपा। इसके बाद श्री केके गोयल जिला खाद्य आपूर्ति और नियंत्रक के साथ प्रतिनिधिमंडल की वार्तालाप भी हुई। प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व सीपीएम के जिला सचिव शिवप्रसाद और सीपीआई के आरएन सिंह ने संयुक्त रूप से किया। जबकि इस कार्रवाई का संचालन सीपीएम के जिला कमेटी सदस्य वीरेंद्र सिंह डंगवाल कर रहे थे। उन्होंने खाद्य आपूर्ति विभाग पर सभी जरूरतमंद लोगों को राशन देने में गड़बड़ियां करने का आरोप लगाया। उन्होंने बताया कि राशन वितरण में पारदर्शिता का अभाव है। उन्होंने कहा यह अजीब विडंबना ही है। की एक तरफ जहां राज्य और केंद्र की सरकार सभी लोगों को राशन देने की घोषणा कर रही है। दूसरी तरफ खाद्य आपूर्ति अधिकारी ऐसे आदेश नहीं मिलने की बात करके अपना पल्ला झाड़ लेते हैं। उन्होंने कहा कि सरकार की कथनी और करनी में अंतर स्पष्ट देखने को मिल रहे हैं। जरूरतमंद और गरीब लोग खाद्य आपूर्ति अधिकारी के कार्यालयों पर राशन कार्ड लेकर चक्कर काट रहे हैं। लेकिन यहां पर उनकी कोई सुनने वाला नहीं है। ये बातें हैरान करने वाली हैं कि जिनके पास बीपीएल और एपीएल कार्ड है। उन्हें भी नहीं मिलता है। राशन देने से डिपो होल्डर इसलिए माना कर देते हैं। क्यों कि उनके कार्ड पुराने हो चुके है। सरकार ने वर्ष 2016 में पुराने कार्डो का नवीनीकरण कर दिया था। विभाग के अनुसार कार्ड धारकों को डिपो होल्डर राशन देने से इसलिए मना कर देते हैं क्योंकि उनके कार्ड वर्ष 2013 में बने थे। उन्होंने इनका नवीनीकरण नहीं कराया है। इसलिए कोरोना वायरस की महामारी की वजह से लॉक डाउन के कारण अब जल्दी बाजी में इन कार्ड धारकों का नवीनीकरण नहीं हो सकता क्योंकि ऑनलाइन नवीनीकरण की प्रक्रिया में भी लगभग एक महीने तक का समय जाता है प्रतिनिधिमंडल ने खाद्य आपूर्ति विभाग की दलीलों को अस्वीकार करते हुए राशन वितरण में हो रही व्यापक अनियमितताओं को दूर करने और जिले के सभी डिपो होल्डर की सूची प्रतिनिधिमंडल को देने की बात कही है इस मांग को अधिकारी ने मान लिया और कहा कि सभी डिपो होल्डरों की सूची शीघ्र बनाई जाएगी। उन्होंने प्रतिनिधि मंडल के इस दावे को खारिज कर दिया कि उनके पास बिना कार्ड धारकों को केंद्र सरकार के द्वारा 5 किलो गेहूं प्रति सदस्य देने और 1 किलो चने की दाल प्रदान करने बारे कोई भी आदेश प्राप्त नहीं हुए है। इसी तरह प्रदेश सरकार के द्वारा एपीएल और बीपीएल कार्ड होल्डर को चावल चीनी, गेहूं, दाल, तेल ,और ईंधन देने की बात कही गई है। अधिकारियों के टालमटोल के रवैए को देखते हुए प्रतिनिधिमंडल ने आंदोलन को तेज करने का निर्णय लिया है उन्होंने कहा कि शीघ्र ही उपायुक्त फरीदाबाद से दोनों पार्टियों के प्रतिनिधि मिलेंगे। यदि सुनवाई नहीं हुई तो आंदोलन भी करेंगे। आज के प्रदर्शन को सीपीएम के निरंतर पराशर, लाल बाबू शर्मा, विजय झा, के पी सिंह, महेश द्विवेदी, के अलावा सीपीआई के कामरेड मिथिलेश ने भी संबोधित किया।