फैकल्टी ऑफ आर्किटेक्चर एंड डिजाइन की ओर से ओपन हाउस जा आयोजन

0
923
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 08 June 2020 : मानव रचना इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ रिसर्च एंड स्टडीज की फैकल्टी ऑफ आर्किटेक्चर एंड डिजाइन की ओर से ओपन हाउस का आयोजन किया गया। ऑनलाइन आयोजित किए गए ओपन हाउस में आर्किटेक्चर और डिजाइन पढ़ने में इच्छुक 50 छात्रों ने हिस्सा लिया। इस दौरान फैकल्टी मेंबर्स ने एडमिश समेत अन्य वालों का छात्रों को जवाब दिया।

ओपन हाउस में फैकल्टी ऑफ आर्किटेक्चर एंड डिजाइन के डायरेक्टर कर्नल संजीव गुप्ता, एचओडी संजय कुमार सूर्या समेत सभी फैकल्टी मेंबर्स मौजूद रहे।

डायरेक्टर कर्नल संजीव गुप्ता ने बताया, फैकल्टी ऑफ आर्किटेक्ट एंड डिजाइन के अंतर्गत चार कोर्स पढ़ाए जाते हैं, जिनमें बी.आर्क, बैचलर ऑफ डिजाइन, बीएससी इंटीरियर डिजाइन (collaboration with Algonquin College, Ontario) और एमएससी इंटीरियर डिजाइन शामिल हैं. उन्होंने बताया बी.आर्क में दाखिला लेने वाले छात्र को काउंसिल ऑफ आर्किटेक्चर द्वारा आयोजित नाटा टेस्ट क्लीयर करने के बाद दाखिला ले सकते हैं। जबकि बैचलर ऑफ डिजाइन, बीएससी इंटीरियर डिजाइन और एमएससी इंटीरियर डिजाइन पढ़ने इच्छुक छात्रों को मानव रचना नेशनल एप्टीट्यूड टेस्ट (MRNAT 2020) देना होगा।

अन्य जानकारी के लिए छात्र सुबह नौ बजे से शाम साढ़े पाँच बजे तक टोलफ्री नंबर 0129-4259000 पर भी कॉल सकते हैं. इसके अलावा mradmissions@manavrachna.edu.in पर ई-मेल भेजकर भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

छात्र 18 जून तक ऑनलाइन एडमिशन फॉर्म भर सकते हैं, इसके बाद 21 और 22 जून को मानव रचना नेशनल एप्टीट्यूड टेस्ट (MRNAT) देना होगा। यह टेस्ट घर बैठकर छात्र ऑनलाइन दे सकेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here