सेंसेक्स और निफ्टी ने लगातार दूसरे दिन उछाल मारी, आईटी और वित्तीय काउंटरों पर हुए लाभ ने तेजी बनाए रखी

0
903
Spread the love
Spread the love

New Delhi, 09 June 2020 : एसएंडपी बीएसई सेंसेक्स आज 83 अंकों की तेजी के साथ 34,370.58 पर बंद हुआ, जबकि एनएसई का निफ्टी 25 अंक या 0.25 फीसदी की तेजी के साथ 10,167 अंक पर बंद हुआ। लगातार दूसरे दिन बाजारों को ऊपर चढ़ाने में आईटी और वित्तीय कंपनियों जैसे इंफोसिस, एक्सिस बैंक, बजाज फाइनेंस, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और हिंदुस्तान यूनिलीवर का प्रमुख योगदान रहा। सेंसेक्स दिन में एक समय 640 अंक और निफ्टी-50 इंडेक्स तेजी से 10,300 के स्तर तक पहुंच गया था, हालांकि, बाद के क्षणों में मुनाफावसूली भी देखने को मिली।

मार्केट के टॉप गेनर्स और लूजर
आईटी शेयरों के बाद निजी बैंक के शेयरों ने अधिकतम लाभ दर्ज किया। निफ्टी आईटी इंडेक्स 1.83 फीसदी बढ़कर 14,894.60 के स्तर पर रहा जबकि निफ्टी प्राइवेट बैंक इंडेक्स 1.28 फीसदी बढ़कर 11,545.60 पर बंद हुआ। दूसरी तरफ निफ्टी मीडिया 1.66 फीसदी कमजोर हुआ। वहीं, निफ्टी फार्मा 1.41 फीसदी बढ़कर 9,910.10 के स्तर पर पहुंच गया। बाजार के टॉप गेनर्स में गेल इंडिया (7.5%), भारत पेट्रोलियम (7.03%), एक्सिस बैंक (6.5%), ओएनजीसी (4.8%), बजाज फाइनेंस (4.8%), इंडियन ऑयल (4.4%), टाटा मोटर्स (4.4%), टाइटन (4.4%) और बजाज फिनसर्व (4.2%) शामिल हैं। आज के कारोबार में टॉप लूजर्स में ज़ी एंटरटेनमेंट (4.4%), श्री सीमेंट्स (3.9%), आयशर मोटर्स (3.4%), महिंद्रा एंड महिंद्रा (2.6%), भारती इंफ्राटेल (2.4%), सिप्ला (2.2%), अल्ट्राटेक सीमेंट (2.1%) और ग्रासिम इंडस्ट्रीज (1.7%) शामिल हैं। अमर देव सिंह, हेड एडवायजरी, एंजेल ब्रोकिंग लिमिटेड

इंडसइंड बैंक
इंडसइंड बैंक ने घोषणा की कि उसके प्रमोटर सेकंडरी मार्केट से बैंक के अतिरिक्त शेयर खरीदने जा रहे हैं और इसके बाद वह इंडेक्स पर टॉप गेनर के रूप में उभरा। 8 प्रतिशत बढ़कर 455 रुपए पर पहुंच गया। बैंक के शेयर पिछले तीन महीनों में अंडरपरफॉर्म कर रहे थे और इसमें 61 प्रतिशत की गिरावट हुई थी। जबकि एसएंडपी बीएसई सेंसेक्स में 14 प्रतिशत की गिरावट हुई थी। प्रमोटर इंडसइंड इंटरनेशनल होल्डिंग्स लिमिटेड और इंडसइंड लिमिटेड के पास वर्तमान में बैंक के पेड-अप शेयर कैपिटल 14.68 प्रतिशत है।

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल)
आरआईएल की ओर से जियो प्लेटफार्म्स पर 1.16 हिस्सेदारी अबु धाबी इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी (एडीआईए) को 5,683.50 करोड़ रुपए में बेचने की घोषणा के एक दिन बाद बीएसई पर आज आरआईएल ने 1,624 रुपए की रिकॉर्ड ऊंचाई हासिल की। हालांकि, सुबह की बढ़त बंद के समय 0.67 प्रतिशत से गिर गई और शेयर 1,570 पर बंद हुआ।

कच्चा तेल
कच्चे तेल की कीमतें बढ़ीं। प्रमुख तेल उत्पादकों ने 83 दिनों के बाद दरों में संशोधन करते हुए पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार दूसरे दिन 60 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की। दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 71.86 से 72.46 रुपये प्रति लीटर हो गई, डीजल की दरें बढ़कर 69.99 से 70.59 रुपए प्रति लीटर हो गई हैं।

ग्लोबल मार्केट्स
मार्च के बाद से अर्थव्यवस्थाओं में जारी संघर्ष के बीच निवेशकों ने सतर्क रुख अपना रखा है और इस वजह से वैश्विक शेयर ऊंचाई पर चले गए। यूरोपीय बाजार में ब्लू-चिप स्टॉक इंडेक्स 0.5 फीसदी कम और यूएस एसएंडपी 500 फ्यूचर्स 0.1 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ। इस बीच, जापान के बाहर एशिया-प्रशांत शेयरों का एमएससीआई का व्यापक अनुमान 0.23 प्रतिशत बढ़ा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here