बिना दहेज के शादी करने की होड़ ला सकती है बड़ा बदलाव: विपुल गोयल

0
1531
Spread the love
Spread the love

Faridabad News : विपुल गोयल ने बीजेपी के जिला सचिव सचिन ठाकुर समेत उन सभी युवाओं की तारीफ की है जिन्होने बिना दहेज के शादी कर समाज के सामने उदाहरण पेश किया है। युवा भाजपा नेता सचिन ठाकुर का विवाह भी सादगीपूर्वक सम्पन्न हुआ है और उन्होने बिना दहेज के शादी कर उदाहरण पेश किया है। प्रदेश के केबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने पहुंचकर वर-वधू को शुभाशीष देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की थी। इस मौके पर उद्योग मंत्री गोयल ने ठाकुर परिवार को बधाई देते हुए कहा कि इस परिवार ने सादगीपूर्वक अपने बेटे की शादी करके समाज को एक अच्छा संदेश देने का काम किया है। गोयल ने कहा कि ठाकुर परिवार ने कन्यापक्ष वालों ने एक रूपये लेकर समाज को आइना दिखाया है और दहेज प्रथा पर अकुंश लगाने की एक सराहनीय पहल की है, जिसके लिए ये परिवार बधाई का पात्र है।

उन्होंने कहा कि समाज में फैल रही दहेज प्रथा जैसी कुरीति को रोकने के लिए सचिन ठाकुर जैसे युवा नेता ने इसकी शुरुआत अपने परिवार से की है, जिससे समाज में फैल रही दहेज प्रथा जैसी बुराई पर पूर्ण रुप से पाबंदी लगाई जा सके। उद्योगमंत्री ने समाज की छत्तीस बिरादरियों से आह्वान किया कि वह दहेज प्रथा का बहिष्कार करते हुए अपने बच्चों को बेहतर शिक्षा दिलवाएं और उनके शादी-ब्याह सादगीपूर्वक करके इस प्रचलन को बढ़ावा दें। शादी समारोह में शहर के अन्य समाजसेवी और कई पार्टियों के नेताओं ने भाग लिया और वर वधु को अपना आशीर्वाद दिया। इस मौके पर सचिन ठाकुर ने कहा कि दहेज़ प्रथा हर समाज के लिए अच्छी नहीं है इसलिए इस प्रथा को ख़त्म करने के लिए हर किसी को आगे आना चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here