Gurugram News : एक शाम बच्चों के नाम मुहिम के 7वें सत्र का आयोजन आज रविवार को संध्या के समय गुरुग्राम के नाथुपुर में किया गया। सत्र शिक्षा व रचनात्मक गतिविधियों से जुड़ा हुआ रहा। कार्यक्रम के सहसंयोजक रोहित यादव ने रचनात्मक गतिविधियो को सम्पन्न कराया। पंकज भारद्वाज व अमरेंद्र यादव ने शैक्षिक गतिविधियों को पूरा किया। मुहिम के मुख्य संयोजक सौरभ कुमार ने बच्चों को व्यवहारिक ज्ञान के विषय मे अवगत कराया। कार्यक्रम में उमेश, दिलीप व कुछ बच्चों के परिजन भी उपस्थित रहे। आपसे करबद्ध निवेदन है की इस मुहिम से जुड़े और कुछ मासूमो के साथ अपना अमूल्य समय व्यतीत करें, आओ अपना अनुभव उनके साथ साझा करें उनसे भी कुछ सीखे, अपने बचपन को फिर से जियें। सहयोग के लिए अग्रिम धन्यवाद।