Faridabad News, 30 June 2020 : मानसून शुरु होने से पहले ही प्री मानसून की बारिश ने जंहा शहर में जगह-जगह जलभराव की समस्या खडी़ कर दी है,वंही दूसरी और एन आई टी 3नं की सी और एफ ब्लॉक की डिवाइडिंग रोड़ पर बहता बरसाती पानी और सीवर के बैक मारने की वजह से घरों में पानी जा रहा है, कारण यह है कि एफ ब्लॉक के वासियों ने मुख्य द्वार पर स्पीड ब्रेकर लगवाकर पानी को रोक दिया है, जिस वजह से सी ब्लॉक की RWA ने भी पुलिस चौकी वाली रोड़ के मुख्य द्वार पर स्पीड ब्रेकर बनवा कर अपने ब्लॉक में आने वाले पानी पर रोक लगा दी है और इसका खामियाजा भुगत रहे है,सी और एफ ब्लॉक की डिवाइडिंग रोड़ वाले, क्योंकि इनकी वजह से इनके घरों में पानी भर जाता है और जिसे निकालना मुश्किल हो जाता है, इस कारण यंहा के निवासियों ने जिले के डी.सी., एमसीएफ कमिश्नर और मुख्यमंत्री के नाम एक पत्र लिखा है कि इनकी समस्या का हल किया जाए।