कर्मचारियों की छटनी के विरोध में विधायक नीरज शर्मा का रामायण पाठ 16वें दिन भी जारी

0
813
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 02 July 2020 : आंदोलन वह सफल होते हैं जिनमें लोग अपने लिए कोई मांग कर रहे होते हैं, दूसरों के लिए लड़ी जाने वाली लड़ाई हमेशा कामयाब होती है। यह कहना था इंडियन पॉलिटिकल लीग के फाउंडर शाहनवाज चौधरी का। श्री चौधरी सेक्टर 58 में जेसीबी कंपनी के गेट के बाहर आयोजित विधायक नीरज शर्मा की राम कथा में बोल रहे थे। सैकड़ों नेताओं को ट्रेंड कर विधायक और सांसद बना चुके श्री चौधरी ने कहा कि एनआईटी के विधायक नीरज शर्मा का यह आंदोलन रोटी के लिए संघर्ष कर रहे कर्मचारियों की लड़ाई है। जिसके कामयाब होने में कोई शक नहीं है।

इस मौके पर फरीदाबाद के आंदोलनकारी बाबा राम केवल ने भी अपना समर्थन देते हुए कहा कि महामारी के इस दौर में हालात लगातार खराब हो रहे हैं। जो व्यक्ति सिस्टम के खिलाफ आवाज उठाता है उसकी आवाज को दबाने का काम किया जा रहा है फिर चाहे वह व्यक्ति आरटीआई एक्टिविस्ट हो या फिर पत्रकार। सच सामने लाने वाले व्यक्तियों को लगातार सरकार जेलों में ठूंस रही है। इस अवसर पर राम कथा का पाठ करते हुए विधायक नीरज शर्मा ने एक बार फिर अपने संकल्प को दोहराया कि जब तक जेसीबी और वीनस कंपनी के छंटनी हुए कर्मचारियों को वापस नहीं लिया जाता रामकथा जारी रहेगी। इस अवसर पर इंस्टीट्यूट ऑफ़ पॉलीटिकल से शहनवाज चौधरी भारतीय, राहुल भारतीय, अनसंकरी बाबा राम केवल, वरिष्ठ वकील कन्हैया लाल, अनीश पाल, राजकुमार कैशिक, परवीन शर्मा हेलमेट जोन, रानीष सूद, रवि पंडित आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here