तिगाँव विधानसभा के पल्ला पी एच सी में शुरू हुए फ़्री कोरोना टेस्ट का लाभ उठाए : उमेश भाटी

0
1267
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 03 July 2020 : गुरुवार से ग्राम पल्ला पी एच सी में शुरू हुए फ़्री कोरोना टेस्ट केम्प में शुक्रवार को पूर्व तिगाँव विधानसभा प्रत्याशी और जेजेपी नेता उमेश भाटी ने ओचक निरीक्षण किया और मोके पर मोज़ुद गरीब तबके और ज़रूरतमंद लोगों से बातचीत कर जानकारी प्राप्त की के उन्हें कोई परेशानी तो नहीं हो रही हे । इस मोके पर उनके साथ डाक्टर ज्योति ,डाक्टर अनु गुप्ता ,रजनी,रेणु,सावित्री मोज़ुद रही।

इस मोके पर जेजेपी नेता उमेश भाटी जी ने माननीय उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चोटाला जी , मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर जी जिला उपायुक्त महोदय जी का धन्यवाद करते हुए कहा की तिगाँव विधानसभा में गरीब तबके के लिय जो ये टेस्ट की शुरुआत की हे इससे उन लाखों लोगों की फ़ायदा होगा जिनको टेस्ट कराने के लिय बीस किलोमीटर दूर बी के हॉस्पिटल जाना पड़ता था और दो दिन तक इंतज़ार करना पड़ता था लेकिन यहाँ मात्र दो घंटे में परिणाम मिल जाते हे।नहर पार लाखों लोग के लिय ये एक वरदान से कम नहीं हे ।इस मोके पर उमेश भाटी ने समस्त क्षेत्रवासीयो से अनुरोध किया की निसंकोच होकर अपना कोरोना टेस्ट कराएं डरने की नहीं जागरूकता की आवश्यकता है । सोसल डिस्टन्स और मास्क पहनकर कोरोंना से लड़ें।उमेश भाटी ने कहाँ की हरियाणा की सरकार ग़रीबों की और किसानो की सरकार हे आज जो भी निर्णय लिय जा रहे हे वो हरियाणावाँसीयो के हित में हे और दुष्यंत चोटाला जी रात दिन लोगों की भलाई के लिय कार्य कर रहे हे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here